अबू धाबी में इन दिनों 60 गेंदों के क्रिकेट मैच वाली टी10 लीग का रोमांच जारी है. जिसमें एक से बढ़कर एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी बीच मौरिसविले सैम्प आर्मी की टीम से खेलने वाले शिमरोन हेटमायर ने बल्ले से कहर बरपाया और 18 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों से 250 की स्ट्राइक रेट से 45 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मोईन अली की कप्तानी वाली आर्मी टीम के लिए 10 ओवरों में 118 रनों के टारगेट को बौना बना डाला. हेटमायर की तूफानी पारी से आर्मी की टीम ने 8.3 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर 5 विकेट से नार्दन वॉरियर्स को धूल चटा डाली.
पॉवेल की टीम ने बनाए 117 रन
गौरतलब है कि अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में नार्दन वॉरियर्स के रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि एक समय उनकी टीम के 22 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. मगर इसके बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे एडम होज़ ने 25 गेंद में चार चौके और पांच छक्के से ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेल डाली. जिसके चलते उनकी टीम ने पहले 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रनों का स्कोर खड़ा किया.
हेटमायर का गरजा बल्ला
ऐसे में 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोईन अली की कप्तानी वाली आर्मी टीम की शुरुआत सही नहीं रही और एक रन बनने से पहले ही उनके सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स गोल्डन डक का शिकार बन कर पवेलियन चले गए. चार्ल्स को पहली गेंद पर मोहम्मद इरफ़ान ने चलता किया. हालांकि इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे शिमरोन हेटमायर ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाना शुरू किया और देखते ही देखते मैच को हल्का कर डाला. हेटमायर ने 18 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों से 250.00 की स्ट्राइक रेस्ट से 45 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 8.3 ओवर में जीत दिला डाली. हेटमायर के अलावा अंत में चमिका करुणारत्ने ने भी तेजी से 8 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 22 रनों की नाबाद पारी खेली.