T10 लीग में सुरेश रैना की टीम बनी चैंपियन, पूरन और वीजे ने खेली तूफानी पारी

T10 लीग में सुरेश रैना की टीम बनी चैंपियन, पूरन और वीजे ने खेली तूफानी पारी

अबू धाबी में खेली जाने वाली टी10 लीग 2022 (T10 League 2022 ) में सुरेश रैना वाली टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम को 60 गेंदों के मैच में 37 रन से हराया. रैना की टीम के कप्तान निकोलस पूरन (40) ने खिताबी मुकाबले में डेविड वीजे (43) के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे पूरन की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 128 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स 91 रन ही बना सकी.


91 पर सिमटी पोलार्ड की टीम 
ऐसे में 129 रनों का पीछा करने उतरी पोलार्ड की टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और लगातार उनके विकेट गिरते चले गए. जिसके चलते पोलार्ड की टीम निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 91 रन ही बना सकी. जिसके चलते खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा. पोलार्ड की टीम से सबसे अधिक 23 रन खुद कप्तान पोलार्ड ही बना सके. जबकि बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. वहीं पूरन की टीम डेक्कन से दो-दो विकेट जोशुआ लिटिल और मोहम्मद हसनैन ने चटकाकर अपनी टीम को चैंपियन बना डाला.