एसीसी मेंस इमर्जिंग कप (ACC Mens Emerging Asia Cup) में इंडिया ए ने नेपाल को करारी शिकस्त दी है. टूर्नामेंट के 8वें मैच में नेपाल की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और इंडिया ए के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. इंडिया ए ने इसका फायदा उठाया और 39.2 ओवरों में ही 167 रन पर नेपाल की पूरी टीम को ढेर कर दिया. नेपाल की टीम की तरफ से कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. इसके अलावा गुलशन झा ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाजों का साथ न मिल पाने के कारण पूरी टीम 167 रन पर ढेर हो गई. इंडिया ए ने इसके बाद कमाल की बल्लेबाजी की और 22.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 9 विकेट से मैच जीत लिया.
छा गया धोनी का गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. इसमें सबसे तगड़ा स्पेल चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज निशांत सिंधु ने फेंका. इस गेंदबाज ने 3.2 ओवरों में 14 रन दिए और 4 अहम विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा राजवर्धन हेंगरगेकर ने भी 6 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और बाकी का काम हर्षित राणा और मानव सुथर ने किया. दोनों ने दो और 1 विकेट लिया. नेपाल की टीम की खराब बल्लेबाजी का ये आलम रहा कि 37 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. नेपाल के 7 बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 22 रन ही बनाए.
अभिषेक की बवाल पारी
बल्लेबाजी में ओपनिंग की जिम्मेदारी साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा के हाथों में थी. साई सुदर्शन ने साल 2023 का आईपीएल हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के लिए खेला था जबकि अभिषेक शर्मा आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से नजर आए थे. अभिषेक को कई बार युवराज सिंह से भी टिप्स लेते हुए देखा गया है. ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े. अभिषेक तेजी से खेल रहे थे. इस बल्लेबाज ने 69 गेंद पर 87 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए.
वहीं साई सुदर्शन ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 52 गेंद पर 58 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. इस तरह दोनों ने मिलकर टीम को अंत में जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. बाकी का काम टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने किया. जुरेल ने 12 गेंद पर 21 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. भारत को जीतने के लिए 22.1 ओवर ही लगे और टीम ने 1 विकेट के नुकसान 172 रन बना डाले. बता दें कि टीम इंडिया इससे पहले यूएई को भी मात दे चुकी है. और टीम को अगला मुकाबला 19 जुलाई को पाकिस्तान ए के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें:
'मुझे बेहद अजीब लगा क्योंकि विराट कोहली उस दौरान कप्तान थे', टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे चहल, अब किया बड़ा खुलासा
इस टी20 सीरीज में भी हार्दिक पंड्या करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रोहित शर्मा के साथ इन सीनियर खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम