IND A vs PAK A: भारत को 128 रन से करारी शिकस्त दे पाकिस्तान ने जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब, 31 रन के भीतर आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन

IND A vs PAK A: भारत को 128 रन से करारी शिकस्त दे पाकिस्तान ने जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब, 31 रन के भीतर आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन

पाकिस्तान ए की टीम ने दूसरी बार एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप खिताब पर कब्जा जमा लिया है. पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में इंडिया ए को 128 रन से मात देकर फाइनल जीत लिया है. भारतीय बल्लेबाजों के सामने 352 रन का पहाड़ जैसा स्कोर था जिसे चेज कर पाना धुल एंड कंपनी के लिए अंत में बेहद मुश्किल साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए जिसका फायदा उठाते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट गंवा 352 रन ठोक दिए. पाकिस्तान की तरफ से तैयब ताहिर ने 71 गेंद पर 108 रन की पारी खेल भारत का गेम बिगाड़ दिया. भारतीय टीम 40 ओवर के भीतर ही 224 रन पर ढेर हो गई.

 

अभिषेक चले, बाकी सब फेल


भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रन, साई सुदर्शन ने 29 रन और यश धुल ने 39 रन की पारी खेली. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया. फाइनल से पहले भारत को बेहद मजबूत माना जा रहा था. लेकिन पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में पूरी टीम बैकफुट पर चली गई. 31 रन के भीतर टीम इंडिया के 5 विकेट गिरे.  24वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा. इसके बाद 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम ने 8वां विकेट गंवाया. निशांत सिंधु और धुल जब क्रीज पर थे तब लग रहा था कि ये बल्लेबाज टीम को जीत दिला देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ध्रुव जुरेल, रियान पराग और हर्षित राणा ने भी बेहद निराश किया और 200 कम रन के भीतर ही टीम के 8 विकेट गिर गए थे. अंत में मानव और राजवर्धन ने कुछ गेंदों का सामना कर टीम को करारी हार से बचाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 224 रन पर ऑलआउट हो गई.

 

 

 

तैयब का तूफानी शतक

 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और टीम के ओपनर सैम अयूब और साहिबजादा फरहान के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 121 रन की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाज आउट होने का नाम नहीं ले रहे थे. इस बीच सैम के रूप में टीम को पहली सफलता मिला जब सुथर ने उन्हें 59 रन पर पवेलियन भेजा. अब क्रीज पर ओमैर यूसुफ आए और उन्होंने ने भी साहिबजादा का साथ दिया लेकिन 146 के कुल स्कोर पर साहिबजादा रनआउट का शिकार हो गए. 183 के कुल स्कोर पर रियान पराग ने भारत के लिए खेल बदला और दो गेंद पर दो विकेट ले डाले. ओमैर और कासिम को आउट करने के बाद भारत ने राहत की सांस ली. लेकिन तैयब क्रीज पर डटे रहे. हालांकि दूसरे छोर से कासिम को सिंधु ने सस्ते में चलता किया. इस तैयब ने अपना शतक पूरा किया. इस बल्लेबाज ने 71 गेंद पर 108 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 12 चौके और 4 छक्के जमाए. टीम को 313 रन तक पहुंचा तैयब पवेलियन लौटे. अंत में मुबासिर ने 35 और मोहम्मद वसीम ने 17 रन का योगदान दिया और पाकिस्तान के 352 रन तक पहुंचाया.

 

भारत की तरफ से कोई भी गेंदबाज खास नहीं कर पाया. हंगरगेकर और रियान पराग ही 2 विकेट ले पाए. जबकि बल्लेबाजी में साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के चलते टीम इंडिया को संभलने का मौका नहीं मिला. कप्तान यश धुल ने 39 रन ठोके. इस तरह निचले क्रम के बल्लेबाज आए राम गए राम होते चले गए और पूरी टीम रन 224 रन पर ढेर हो मैच गंवा बैठी. बता दें कि आखिरी बार साल 2013 इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में भी दोनों टीमों की टक्कर हुई थी और भारत ने इस मुकाबले में जीत हासिल की थी.

 

ये भी पढ़ें:

रोहित-यशस्वी ने तूफानी बैटिंग से रचा इतिहास, भारत के 91 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की कमाई को लेकर बोर्ड से ठनी, कम पैसे मिलने की शिकायत, मांग रहे फैमिली हेल्थ और एजुकेशन पॉलिसी