पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की कमाई को लेकर बोर्ड से ठनी, कम पैसे मिलने की शिकायत, मांग रहे फैमिली हेल्थ और एजुकेशन पॉलिसी

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की कमाई को लेकर बोर्ड से ठनी, कम पैसे मिलने की शिकायत, मांग रहे फैमिली हेल्थ और एजुकेशन पॉलिसी

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और बोर्ड के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को लेकर तनातनी चल रही है. खिलाड़ियों का कॉन्ट्रेक्ट 30 जून को खत्म हो चुका है लेकिन अभी तक नए का ऐलान नहीं हुआ. खिलाड़ी चाहते हैं कि उनकी सैलरी बढ़ाई जाए. इसके साथ ही वे बाकी सुविधाएं देने की मांग भी कर रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार, खिलाड़ी जल्द ही अपनी शिकायतों और मांगों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया जका अशरफ के साथ मुलाकात करेंगे. पाकिस्तान बोर्ड में हालिया समय में उथल-पुछल देखने को मिली है. नजम सेठी की जगह अशरफ चेयरमैन बने हैं.

 

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी की पुरानी कमिटी ने सैलरी में 45 फीसदी के इजाफे का सुझाव दिया था. लेकिन खिलाड़ी वेतन बढ़ोत्तरी के साथ ही बाकी भत्तों की मांग भी कर रहे हैं. उनका मानना है कि कॉन्ट्रेक्ट में पूरी तरह से बदलाव किया जाए क्योंकि बाकी देशों की तुलना में उन्हें काफी कम पैसे मिलते हैं. एक रिसर्च के अनुसार बाबर आजम कमाई के मामले में दुनिया के टॉप-10 क्रिकेटर्स में भी नहीं आते हैं. 2022-23 के कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक बाबर को पाकिस्तान बोर्ड से सालाना 43.50 लाख रुपये मिलते हैं. ऐसे में खिलाड़ी चाहते हैं कि पीसीबी खुद की रिसर्च कराए और खिलाड़ियों को वित्तीय सुरक्षा देने का सिस्टम तैयार करे.

 

हेल्थ और एजुकेशन इंश्योरेंस की मांग

 

खिलाड़ी चाहते हैं कि उनके परिवारों को हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाए. साथ ही कॉन्ट्रेक्ट में एजुकेशन पॉलिसी को भी जगह मिले. खिलाड़ियों को डर है कि गंभीर किस्म की चोट लगने पर उनके पास पर्याप्त सहारा नहीं होता है. वे पीसीबी को आईसीसी इवेंट से मिलने वाली रकम में भी हिस्सेदारी चाहते हैं और स्पॉन्सर्स की लिस्ट का खुलासा भी चाहते हैं. खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग्स में खेलने के लिए एनओसी की प्रक्रिया में भी बदलाव चाहते हैं. उनका कहना है कि अभी मुख्य कोच से परमिशन लेनी पड़ती है. फिर यही काम डायरेक्टर इंटरनेशनल क्रिकेट करते हैं. खिलाड़ी यह भी चाहते हैं कि अगर विदेशी लीग्स में खेलने की परमिशन नहीं मिलती है तब उन्हें मुआवजा दिया जाए.
 

ये भी पढ़ें

रियान पराग गेंद से बने जादूगर, दो गेंद में दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चकरघिन्नी कर पलटी मैच की कहानी, देखिए Video
2 साल पहले भारत के लिए किया डेब्यू, सिर्फ 1 मैच में मिला मौका, पुराने दिन याद कर फोटो के साथ किया अब दर्द बयां
Tayyab Tahir: एमएससी तक पढ़ाई, पाकिस्तान में नहीं मिला मौका तो इंग्लैंड में 3 साल खेला क्लब क्रिकेट, अब भारत के खिलाफ ठोका विस्फोटक शतक