CSK के बॉलर की फिरकी में फंसा बांग्लादेश, भारत इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान से होगी टक्कर

CSK के बॉलर की फिरकी में फंसा बांग्लादेश, भारत इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान से होगी टक्कर

भारत ए (India A Cricket Team) ने इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए को 51 रन से मात दी. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधू (Nishant Sindhu) के पांच विकेटों के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 160 रन पर समेट दिया. निशांत ने 20 रन देकर पांच शिकार किए. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान यश धुल के 66 रन की अर्धशतकीय पारी से 211 का स्कोर बनाया था. टीम इंडिया ने एक समय 121 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन धुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. यह स्कोर बांग्लादेश के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम ने एक समय दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे लेकिन फिर आठ विकेट 60 रन में गंवा दिए और मैच उसके हाथ से निकल गया. भारत के फिरकी गेंदबाजों ने कहर बरपाया और सारे 10 विकेट निकाले. 10 में से नौ विकेट बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाजों निशांत, अभिषेक शर्मा और मानव सुथार ने लिए. एक विकेट युवराज सिंह डोडिया को मिला. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ए टीम ने जीत हासिल की थी. उसने श्रीलंका ए को हराया था.

 

स्पिन की मददगार पिच पर धुल बने अंगद

 

कोलंबो की आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच फिरकी गेंदबाजों के लिए मददगार थी. इसके चलते भारत ने पेस ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को बाहर कर डोडिया को शामिल किया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर साई सुदर्शन (21) को आठवें ओवर में गंवा दिया. अभिषेक शर्मा (34) और निकिन जोस (17) के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई. यह पूरे मैच में भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. जोस के आउट होने से भारत को दूसरा झटका लगा और इसके बाद भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. सिंधू (5), रियान पराग (12), ध्रुव जुरेल (1), हर्षित राणा (9) सस्ते में लौट गए.

 

 

मानव सुथार (21), राजवर्धन हंगरगेकर (15) ने छोटी-छोटी लेकिन अहम पारियां खेली और कप्तान धुल के साथ रन जुटाकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. धुल 85 गेंद में छह चौकों से 66 रन बनाने के बद आखिरी विकेट के रूप में लौटे. बांग्लादेश की ओर से रकीबुल हसन, मेहदी हसन और तंजिम हसन साकिब ने दो-दो शिकार किए.

 

बांग्लादेश अच्छी शुरुआत के बाद फिसला

 

इसके जवाब में बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की. ओपनर मोहम्मद नईम (38) और तंजिद हसन (51) ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 70 रन जोड़कर टीम की मजबूत बुनियाद रखी. इससे भारत पर दबाव बढ़ गया. मगर मानव सुथार के आक्रमण पर आने के बाद भारत ने वापसी की. उन्होंने भारत को पहली कामयाबी दिलाई और नईम को बोल्ड किया. फिर सिंधू ने तंजिद को वापस भेजा. इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

 

कप्तान सैफ हसन (22) और महमुदूल हसन जॉय (20) ने क्रीज पर टिकने का जज्बा दिखाया लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने इनके अरमानों पर पारी फेर दिया. सिंधू ने आठ ओवर फेंके और केवल 20 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया. सुथार ने 8.2 ओवर में 32 रन देकर तीन शिकार किए. भारत ने कुल सात बॉलर आजमाए लेकिन इनमें से केवल चार ही ओवर तेज गेंदबाजों से कराए गए.

 

ये भी पढ़ें

जॉनी बेयरस्टो ने 7वें नंबर पर उतरकर की रनवर्षा पर 99 के फेर में अटके, टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा चमत्कार
इंग्लैंड के बल्लेबाज लाए रनों की सुनामी, 7 में से 6 ने ठोके 50 प्लस रन, ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी के उड़े फ्यूज, टूटा 130 साल का रिकॉर्ड
बड़ी खबर: बुमराह, कृष्णा, राहुल, अय्यर और पंत पर BCCI ने दी बड़ी अपडेट, जानिए टीम इंडिया के 5 महारथियों का क्या है हाल