इंग्लैंड के बल्लेबाज लाए रनों की सुनामी, 7 में से 6 ने ठोके 50 प्लस रन, ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी के उड़े फ्यूज, टूटा 130 साल का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के बल्लेबाज लाए रनों की सुनामी, 7 में से 6 ने ठोके 50 प्लस रन, ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी के उड़े फ्यूज, टूटा 130 साल का रिकॉर्ड

ENG vs AUS 4th Test: एशेज 2023 के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने बल्लेबाजी में जमकर धूमधड़ाका किया. सात में से छह बल्लेबाजों ने 50 से ऊपर रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया के सारे मंसूबे धुल गए. पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन जैसे तेज गेंदबाजों की इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने पोल खुल गई. 1893 के बाद इंग्लैंड के टॉप सात में से छह बल्लेबाजों ने एशेज टेस्ट में 50 से ऊपर रन बनाए. आखिरी बार ऐसा 1893 में हुआ था. तब दी ओवल में खेले गए टेस्ट में डब्ल्यूजी ग्रेस (68), एंड्रयू स्टोडार्ट (83), आर्थर श्रुसबरी (66), अल्बर्ट वार्ड (55), वाल्टर रीड (52) और स्टेनली जैकसन (103) ने टॉप सात में बैटिंग करते हुए 50 से ऊपर स्कोर बनाया था.

 

अब साल 2023 में जैक क्रॉली (189), मोईन अली (54), जो रूट (84), हैरी ब्रूक (61), बेन स्टोक्स (51) और जॉनी बेयरस्टो (99) ने ऐसा किया. बेयरस्टो (Jonny Bairstow) बदकिस्मत रहे और एक रन से शतक से दूर रह गए. वे 99 के स्कोर पर नॉट आउट रहे. ऐसा जेम्स एंडरसन के रन आउट होने से हुआ. केवल ओपनर बेन डकेट ही टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में ऐसे रहे जो सस्ते वे आउट हुए. वे एक रन बना सके. तूफानी अंदाज में खेल के बूते इंग्लैंड ने 592 रन का स्कोर खड़ा किया. एशेज टेस्ट में घर में इंग्लिश टीम ने 1989 के बाद पहली बार 500 प्लस स्कोर बनाया है. एशेज में ओवरऑल उसने 2010-11 में आखिरी बार ऐसा किया था. तब सिडनी में 500 से ऊपर रन बनाए हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन बार यह कमाल


एशेज में ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर के बड़े रन बनाने का सिलसिला रहा है. उसके टॉप सात में से छह बल्लेबाजों ने 1920 में सिडनी, 1930 में दी ओवल और 2001 में दी ओवल में 50 प्लस स्कोर बनाए थे. दिलचस्प बात है कि एशेज टेस्ट में अभी तक पांच बार यह कमाल हुआ और इनमें से तीन बार इंग्लैंड के दी ओवल मैदान में ऐसा हुआ. एक बार इंग्लैंड और दो बार ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया. साथ ही पांच में चार बार यह कारनामा इंग्लैंड की धरती पर हुआ है.

 

वहीं एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से तीन बार ऐसा हुआ जब टॉप छह में से पांच बल्लेबाजों ने 50 प्लस स्कोर बनाया है. ऐसा 1893, 1926 और 2023 में हुआ. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने यह कमाल आठ बार किया है. आखिरी बार ऐसा 2018 में हुआ था.

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह, पहले ठोके 322 रन फिर बॉलिंग में मचाई धूम, 8 रन में 5 विकेट गंवाकर हारी श्रीलंकाई टीम
बड़ी खबर: बुमराह, कृष्णा, राहुल, अय्यर और पंत पर BCCI ने दी बड़ी अपडेट, जानिए टीम इंडिया के 5 महारथियों का क्या है हाल