भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 10 दिसंबर को होने वाले हाईवोल्टेज मैच की तैयारी पूरी हो गई है. दोनों टीमें भी वनडे क्रिकेट में टकराने के लिए तैयार है. हर किसी की नजर 10 दिसंबर को दुबई में होने वाले मुकाबले पर है. दोनों टीमों के बीच अंडर 19 एशिया कप का 5वां मुकाबला खेला जाएगा. जिसकी शुरुआत भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले से शुक्रवार को हो गई.
इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, जापान, नेपाल, श्रीलंका और यूएई सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत नेपाल के खिलाफ करेगी. दोनों अपना दूसरा मुकाबला 10 दिसंबर को दुबई के आईसीसी एकेडमी के मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार 10 दिसंबर सुबह 11 बजे खेला जाएगा. इस एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी उदय सहारण के हाथों में हैं, जबकि पाकिस्तान की कमान मिर्जा बेग संभाल रहे हैं.
भारत vs पाकिस्तान के बीच पिछली 5 टक्कर