टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोहली को प्लेइंग 11 में नहीं गिना जा रहा है. जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. हाल ही में बीसीसीआई, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच दिल्ली में मीटिंग हुई. बीसीसीआई के टॉप ऑफिशियल्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोडमैप तैयार करना शुरू कर दिया है. भारत के पास सिर्फ अब 6 टी20 मैच ही बचे हैं. ऐसे में बोर्ड 15 सदस्यीय टीम को फाइनल करने में जुट गया है.
ये भी पढ़ें: