टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब बांग्लादेश की टीम ने अंडर 19 एशिया कप खिताब पर कब्जा जमा लिया. 17 दिसंबर को जूनियर टाइगर्स ने यूएई को 195 रन से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हरा दिया. जाफर इसलिए खुश हैं क्योंकि वो पिछले कुछ सालों से अंडर 19 टीम के साथ बैटिंग कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे हैं. और इसी का नतीजा है कि बांग्लादेश की टीम ने पहली बार एशिया कप का खिताब जीता है.
जाफर ने ट्वीट कर कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का पहला अंडर 19 एशिया कप खिताब. हमने सपना देखा था और लड़कों ने उसे पूरा कर दिया. मैं इससे काफी ज्यादा खुश हूं और मुझे लड़कों पर पूरा गर्व है. बहुत बढ़िया खेला लड़कों चैंपियंस ऑफ एशिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 282 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज आशिकुर ने 149 गेंदों में 129 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा रिजवान ने 71 गेंदों पर 60 रन और अरिफुल इस्लाम ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के दिए 283 रन के टारगेट के जवाब में उतरी यूएई की शुरुआत काफी खराब रही.
25 ओवर के भीतर यूएई ऑलआउट
एक छोर पर ध्रुव पाराशर टिके हुए थे, मगर दूसरे छोर पर उन्हें कोई मजबूत साथ नहीं मिला और पूरी टीम ही 24.5 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गई. ध्रुव 25 रन पर नॉटआउट रहे. उनके अलावा सिर्फ अक्षर राय 11 रन बना पाए. इन दो बल्लेबाजों के अलावा यूएई का कोई और बल्लेबाज दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया. मरुफ मिर्धा और रोहनाट डौला बोरसन दोनों ने 3-3 विकेट लिए. जबकि इकबाल और शेख को 2-2 सफलता मिली. बता दें कि बांग्लादेश की टीम भारत को मात देकर फाइनल में पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: