AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, युवा गेंदबाज को बिना खिलाए किया बाहर, वॉर्नर को नहीं हुआ नुकसान

AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, युवा गेंदबाज को बिना खिलाए किया बाहर, वॉर्नर को नहीं हुआ नुकसान
पाकिस्तान को पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है

टीम ने लांस मॉरिस को जगह नहीं दी है

मॉरिस बिग बैश लीग खेलेंगे

ऑस्ट्रेलिया ने 18 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्य वाली टीम को घटाकर 13 खिलाड़ियों की टीम कर दी है. टीम ने युवा तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया है. ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को शतक ठोकने का फायदा मिला है और उन्होंने टीम के भीतर जगह बरकरार रखी है. वॉर्नर ने पहले टेस्ट के पहले मैच में शतक ठोका था. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (AUS vs PAK) को 360 रन से हराया था.

तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को पहले टेस्ट के लिए टीम के भीतर शामिल किया गया था. लेकिन अब इस 25 साल के खिलाड़ी को रिलीज कर दिया गया है. कराण है बिग बैश लीग. लांस पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम में खेलेंगे.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , डेविड वॉर्नर

 

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण फ्रेश हो सकता है लेकिन बेहद कम संभावना है कि लोकल हीरो स्कॉट बोलैंड को टीम में जगह मिले. पर्थ टेस्ट के बाद पैट कमिंस ने कहा कि मेरे टीम के लिए चोट दिक्कत नहीं है. ऐसे में हम एक ही टीम खिलाएंगे. हमारे गेंदबाज पूरी तरह फ्रेश हैं और समर के लिए ये एक अच्छी शुरुआत है.

 

दूसरी तरफ वॉर्नर को जगह मिली है. वॉर्नर अपनी फेयरवेल सीरीज खेल रहे हैं. पहले टेस्ट में 164 रन की मैच विनिंग पारी खेल वॉर्नर ने आलोचकों का पूरी तरह मुंह बंद कर दिया था. लेकिन दूसरी पारी में वो 0 रन पर चलते बने. वॉर्नर अब टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में पांचवें पायदान पर आ चुके हैं.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : ODI डेब्यू पर फिफ्टी जड़ने के साथ साई सुदर्शन का धमाका, केएल राहुल के ख़ास क्लब में बनाई जगह

IND vs SA : अर्शदीप और आवेश की तूफानी गेंदबाजी से 116 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका, 200 गेंद पहले आठ विकेट से जीती टीम इंडिया

AUS vs PAK: नाथन लायन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, वॉर्न और मैक्ग्रा के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज