AUS vs PAK: नाथन लायन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, वॉर्न और मैक्ग्रा के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

AUS vs PAK: नाथन लायन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, वॉर्न और मैक्ग्रा के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
500 विकेटों पर लायन का नाम

Highlights:

नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं

वॉर्न और मैक्ग्रा के बाद ऐसा करने वाले वो तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं

लायन ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे स्पिनर हैं

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में नया इतिहास बना दिया है. नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. पर्थ स्टेडियम में रविवार को लायन ने ये कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया को 360 रन से जीत दिलाई. लायन ने फहीम अशरफ को आउट कर 123वें टेस्ट में ये कमाल किया. 36 साल के इस स्पिनर ने इसी ओवर में आमिर जमाल का विकेट लेकर 501 विकेट अपने नाम किए. लायन इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हैं. शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा उनसे पहले ये कमाल कर चुके हैं.

 

 

 

इसके अलावा लायन दुनिया के चौथे स्पिनर हैं जिन्होंने ये कमाल किया है. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले ऐसा कर चुके हैं. लायन ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2011 में डेब्यू किया था. उन्होंने 23 बार 5 विकेट हॉल और 4 बार 10 विकेट लिए हैं. लायन उन 6 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने लगातार 100 टेस्ट खेले हैं. हाल ही में एशेज के दौरान उन्होंने मैच मिस किया था.

 

लायन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लायन इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं ये गेंदबाज सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाला गेंदबाज भी है. लायन ने टेस्ट में 9 बार 5 विकेट हॉल लिया है.

 

टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेनने वाले गेंदबाज


800- मुथैया मुरलीधरन
708- शेन वॉर्नर
690- जेम्स एंडरसन
619- अनिल कुंबले
604- स्टुअर्ट ब्रॉड
563- ग्लेन मैक्ग्रा
519- कर्टनी वॉल्श
501- नाथन लायन*

 

बता दें कि नाथन लायन ने साल 2019 से व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेला है. लायन ने जब पर्थ टेस्ट की शुरुआत की तब वो टेस्ट में 496 विकेट ले चुके थे. पहली पारी में लायन 499 विकेट तक पहुंचे और फिर अशरफ को lbw आउट कर DRS की बदौलत 500वां विकेट ले लिया. लायन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गैरी के नाम से बुलाते हैं. लायन का बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 50 रन देकर 8 विकेट है.

 

लायन ने पर्थ टेस्ट से पहले कहा था कि वो 2027 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं. वो एशेज में हिस्सा लेना चाहते हैं. 
 

ये भी पढ़ें-

Vijay Hazare Trophy: राजस्‍थान को उसके 'अपने' ही खिलाड़ी ने इतिहास रचने से रोका, हरियाणा को बनाया पहली बार चैंपियन

बड़ी खबर: मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर की मौत, साथी प्‍लेयर्स की अवेयरनेस से बच सकती थी जान

BCCI ने समय रहते सुधारी अपनी गलती, वरना बर्बाद हो जाता इस खिलाड़ी का करियर, IPL ऑक्‍शन से पहले दे दिया था झटका