साउथ अफ्रीका दौर पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत (India vs South Africa) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने पहले मैच में ही धमाका कर डाला. अर्शदीप सिंह और आवेश खान की कहर बरपाती गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी टीम जोहानिसबर्ग के मैदान पर पार नहीं पा सकी और महज 116 रन ही बना पाई. इसके जवाब में भारत के लिए पहली बार वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करने आए साई सुदर्शन ने अपने शानदार शॉट्स से ना सिर्फ दिल जीता बल्कि 55 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को 200 गेंद पहले आठ विकेट से रिकॉर्ड जीत भी दिला डाली. ये भारत की साउथ अफ्रीका के सामने वनडे क्रिकेट में गेंद के मामले में सबसे बड़ी जीत है.
सुदर्शन ने खेली नाबाद पारी
जोहानिसबर्ग के मैदान में अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट हॉल लिया. जबकि आवेश खान ने भी चार विकेट चटकाए. जिससे 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन की जोड़ी मैदान में पहली बार मैदान में उतरी. हालांकि गायकवाड़ (5रन) जल्दी आउट हो गए और उसके बाद सुदर्शन ने दूसरा छोर संभाले रखा. सुदर्शन ने कई आकर्षक चौके लगाए और शुरू में ही फैंस का दिल जीत लिया. इसके बाद वह रुके नहीं और अंत तक 43 गेंदों में 9 चौके से 55 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने के साथ ही मैदान से वापस आए. जिससे सुदर्शन अब वनडे डेब्यू में 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
वनडे डेब्यू पर किसी भारतीय ओपनर द्वारा उच्चतम स्कोर:-
केएल राहुल - 2016 में 100* बनाम जिम्बाब्वे
रॉबिन उथप्पा - 2006 में 86 रन बनाम इंग्लैंड
फैज फजल - 2016 में 55* बनाम जिम्बाब्वे
साई सुदर्शन - 2023 में 55* रन बनाम साउथ अफ्रीका
इस तरह जीती टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो सुदर्शन के अलावा नंबर तीन पर आने वाले श्रेयस अय्यर ने भी 45 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 52 रनों की पारी खेली. जिससे भारत ने 16.4 ओवरों में दो विकेट पर 117 रन बनाते हुए 200 गेंद रहते जीत दर्ज कर डाली. अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गबेखा में 19 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-