IND vs AFG: अक्षर पटेल का धमाका, टी20 में रवींद्र जडेजा के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर

IND vs AFG: अक्षर पटेल का धमाका, टी20 में रवींद्र जडेजा के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर
अक्षर पटेल

Story Highlights:

अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की

अक्षर ने मैच में दो विकेट लिए

अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया

भारत ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने 173 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत ने लगातार दूसरा मैच छह विकेट से जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली. इंदौर टी20 में भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. 22 साल के ओपनर ने 34 गेंदों पर 68 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए. उनके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. वह 32 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहे और अपने तीन ओवर के कोटे में 36 रन देकर एक विकेट लिया.

दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन अक्षर पटेल की बदौलत मेहमान टीम 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी. अक्षर ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट लिए. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. भारत के लिए पिछले चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में यह उनका तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था.

अक्षर का कमाल


दूसरे टी20 मैच में दो विकेट लेकर अक्षर ने टी20 मैचों में अपने विकेटों की संख्या 200 तक पहुंचा दी. वह खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में 200 या अधिक विकेट लेने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन गए. अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा करके अक्षर रवींद्र जडेजा के साथ स्पेशल सूची में शामिल हो गए. 29 साल का स्पिनर अब टी20 मैचों में 2000 रन और 200 विकेट लेने वाला दूसरा भारतीय क्रिकेटर बन गया है. पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं.

 

टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय 


युजवेंद्र चहल- 290 मैच और 336 विकेट
पीयूष चावला- 284 मैच और 302 विकेट
आर अश्विन- 209 मैच और 301 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 270 मैच और 288 विकेट
अमित मिश्रा- 258 मैच और 284 विकेट

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : विराट कोहली से झगड़ने वाले अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक का बड़ा खुलासा, कहा - उस घटना से मजा...

टीम इंडिया का अब कौन सा खिलाड़ी बन सकता है अगला युवराज सिंह, वर्ल्ड चैंपियन युवी ने खुद बताया नाम

रियान पराग ने लगातार ठोका दूसरा शतक, 25 पर तीन विकेट खोने वाली टीम के बने संकटमोचक, केरल को मिला करारा जवाब