रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज एक मैच पहले ही अपने नाम कर ली. इंदौर में खेला गया दूसरा टी20 भारत ने 6 विकेट से जीता और इसी के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इंदौर से बेंगलुरु के लिए रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ी महाकाल की शरण में पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए.
तिलक वर्मा (Tilak Varma), वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. भारत ने इंदौर में 26 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली थी. अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 17 रन पर दो विकेट लिए. अफगानिस्तान ने भारत को 173 रन का टारगेट दिया था, जिसे रोहित की टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
सुंदर और जितेश फ्लॉप
तिलक को दूसरे टी20 में मौका नहीं मिल पाया. उनकी जगह विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई. वहीं सुंदर भी तीन ओवर में 23 रन देकर खाली हाथ रहे. जितेश भी इंदौर में अपना खाता नहीं पाए. जबकि बिश्नोई को दो सफलता मिली.