Ind vs Afghanistan Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले

Ind vs Afghanistan Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले
भारत और अफगानिस्तान की टीम

Highlights:

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी

दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज है

रोहित और कोहली की सीरीज में वापसी है

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली टी20 सीरीज बेहद दिलचस्प होने जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी हो रही है. दोनों ने आखिरी बार साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हिस्सा लिया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है. ऐसे में बीसीसीआई ने पूरी ताकत वाली टीम का ऐलान किया है जिससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखी जा सके.

 

टी20 टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा की वापसी हुई है.  वहीं इशान किशन को मौका नहीं मिला है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं.  हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर शिवम दुबे को टीम में मौका मिला है. दूसरी तरफ अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की जगह टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान कर रहे हैं. राशिद अक्सर कप्तानी करते हैं लेकिन इस बार उनकी बैक सर्जरी के चलते उन्हें आराम मिला है.

 

वहीं यूएई के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा न रहने वाले मुजीब उर रहमान को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में रखा गया है. जादरान की कप्तानी में टीम यूएई के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रही थी.

 

भारत- अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल


दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी से सीरीज की शुरुआत हो रही है जो 17 जनवरी तक चलेगी. सभी मैच शाम के 7 बजे खेले जाएंगे.

 

पहला टी20- 11 जनवरी- मोहली
दूसरा टी20- 14 जनवरी- इंदौर
तीसरा टी20- 17 जनवरी बेंगलुरु

 

दोनों टीमें:

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार

 

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ , मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान.

 

ये भी पढ़ें

Top 10 Trending Sports News: दिल्ली हारी तो धुल ने गंवाई कप्तानी, क्लासेन ने ली रिटायरमेंट तो अब डुप्लेसी खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप

12वीं फेल बनाने वाले डायरेक्टर का बेटा रणजी में छाया, डेब्यू मैच में ठोका शतक लेकिन 4 विकेट से हार गई टीम

8 T20 टीमों में शामिल रहा धाकड़ खिलाड़ी कैलेंडर देखकर करता है खेलने का फैसला, कहा- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाधा...