IND vs AFG : रिंकू सिंह ने भारत के लिए दमदार फिनिशर बनने का खोला राज, कहा - IPL में धोनी भाई ने मुझे..

IND vs AFG : रिंकू सिंह ने भारत के लिए दमदार फिनिशर बनने का खोला राज, कहा - IPL में धोनी भाई ने मुझे..
रिंकू सिंह

Highlights:

भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

रिकू सिंह ने धोनी का नाम लेकर बड़ा बयान दिया

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच पहले टी20 मैच में शिवम दुबे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. दुबे ने 60 रनों की नाबाद पारी से भारत को 159 रनों के चेज में छह विकेट से आसान जीत दिला डाली. इसी समय दुबे के साथ रिकू सिंह भी अंत तक 9 गेंदों में दो चौके से 16 रन बनाकर नाबाद रहे. रिंकू सिंह पिछले साल से टीम इंडिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार फिनिशर बनकर सामने आए हैं. जिसके पीछा का राज अब उन्होंने बता डाला.

 

रिंकू सिंह ने धोनी का लिया नाम 


रिंकू सिंह ने मोहाली टी20 मैच में जीत दर्ज करने और अंत तक नाबाद रहने के बाद स्पोर्ट्स-18 में बातचीत के दौरान कहा कि नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने मुझे अच्छा लगता है. मैं हमेशा खुद से बात करता रहता हूं कि नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते समय कैसी भी परिस्थिति सामने आ सकती है. पिछले आईपीएल सीजन के दौरान मैंने माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) से बातचीत की थी. उन्होंने मुझे बताया कि जितना अधिक तुम शांत रहोगे उतना ही अच्छा रहोगे. आप सिर्फ ये देखो गेंदबाज क्या करना चाहता है. उसके अनुसार खेलते चले जाओ. इसलिए मैं इसी मंत्र को अपनाता हूं और ज्यादा दिमाग नहीं लगाता. क्योंकि अगर मैं ज्यादा सोचता हूं तो मेरे साथ चीजें खराब होने लगती हैं.

 

 

दुबे की पारी से टीम इंडिया की आसान जीत 


वहीं मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के सामने 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय एक समय टीम इंडिया के 28 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद तिलक वर्मा (26) और जितेश शर्मा (31) ने भी छोटी-छोटी पारियां खेली. लेकिन शिवम दुबे ने एक छोर पर तूफानी बल्लेबाज जारी रखी और गेंदबाजी में एक विकेट लेने के बाद बल्ले से 40 गेंदों में 5 चौके व दो छक्के से 60 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को आसानी से 6 विकेट की जीत दिला डाली. जिससे टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर डाली है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया में 130 की रफ्तार देख शाहीन अफरीदी खुद थे हैरान! अब आरोप लगते हुए कहा- स्पीड गन से छेड़छाड़... 

IND vs AFG : टॉस जीतकर टीम इंडिया की Playing XI भूल बैठे रोहित शर्मा, फिर इस तरह मुसीबत से झाड़ा पलड़ा, देखें मजेदार Video