भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में खेला गया. इस मैच के लिए टॉस के दौरान भारत के टी20 कप्तान रोहित शर्मा जब मैदान में आए तो एक बहुत ही रोचक नजारा देखने को मिला. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ जैसे ही टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. उसके बाद प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए खिलाड़ियों का नाम ही भूल गए. जिस पर रोहित शर्मा सहित सभी की हंसी छूट पड़ी और इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
टॉस के दौरान कैसे और क्या हुआ ?
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान रोहित शर्मा मोहाली के मैदान में आए और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद रोहित ने कहा कि संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और आवेश खान टीम में जगह नहीं बना सके हैं. जबकि अगले एक खिलाड़ी का नाम भूल गए तो रोहित ने दिमाग में जोर डालने के बाद कहा कि मैंने टॉस से पहले आपको प्लेइंग इलेवन की लिस्ट दे तो दी थी. इतना कहने के बाद सबकी हंसी छूट गई. रोहित शर्मा के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि वह प्लेइंग इलेवन के दौरान टीम भूल गए. इससे पहले भी रोहित के साथ कई बार ऐसा हो चुका है.
ये भी पढ़ें :-