रोहित शर्मा (Rohit Sharma Run Out) भारत के लिए साल 2022 के बाद पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने आए तो सभी फैंस को उनसे बड़े-बड़े छक्कों की उम्मीद थी. लेकिन रोहित की किस्मत खराब रही और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ मैच के दौरान वह ओपनिंग में शुभमन गिल से असमंजस के कारण शून्य पर रनआउट होकर मैदान से बाहर चले गए. रोहित रनआउट होने के बाद मैदान में गुस्से को काबू में नहीं रख सके और गिल पर चिल्लाते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. अब इसी घटना पर रोहित शर्मा ने बड़ी बात कह डाली.
गिल की गलती से आउट हुए रोहित शर्मा
दरअसल, अफ्गानिस्तान के सामने 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने रोहित शर्मा आए और मैच की दूसरी गेंद पर सिंगल लेने के लिए भाग निकले. मगर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े गिल एक कदम आगे नहीं आए और रोहित तब तक गिल के पास आ चुके थे. इस तरह गिल की अनदेखी से शून्य पर रनआउट होने के बाद रोहित शर्मा उन पर झल्ला गए.
रोहित ने क्या कहा ?
गिल के साथ होने वाली इसी घटना पर रोहित ने मैच में जीत के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इस तरह की चीजें गेम में होती रहती है. लेकिन जब ये आपके साथ होता है तो सच में बहुत निराशा आ जाती है. क्योंकि आप पिच पर खड़े होकर अपनी टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं. रनआउट होने के बाद चाहता था कि गिल आगे खेले लेकिन वह भी बाद में ठीक पारी खेलकर आउट हो गया.
शिवम दुबे ने खेली तूफानी पारी
वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा (0) और शुभमन गिल (23) के आउट होने जे बाद शिवम दुबे ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 60 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से 17.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला. अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG : रिंकू सिंह ने भारत के लिए दमदार फिनिशर बनने का खोला राज, कहा - IPL में धोनी भाई ने मुझे..