बड़ी खबर : विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20 से बाहर , राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

बड़ी खबर : विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20 से बाहर , राहुल द्रविड़ ने बताई वजह
विराट कोहली

Story Highlights:

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से बाहर विराट कोहली

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में दे डाली बड़ी अपडेट

अफगानिस्तान के खिलाफ (India vs Afghanistan) तीन मैचों की T20I सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने वाला है. इससे ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी अपडेट दे डाली. राहुल द्रविड़ ने बताया कि टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली अफ्गानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे.


अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों के चलते विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल सकेंगे. जबकि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करने वाले हैं.

एक साल बाद हुई है कोहली की वापसी 


वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज इस साल जून माह में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले होने वाली आखिरी सीरीज है. जिसमें पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर साल 2022 में खेलने वाले विराट कोहली की करीब एक साल बाद टी20 मैच में वापसी हुई थी. हालांकि अब वह अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी को मोहाली में खेले जाने वाले मैच में नहीं नजर आएंगे. जबकि दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए वह टीम में शामिल रहेंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल में नजर आएंगे और फिर एक जून से अमेरिका व वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

टीम से बाहर हुए खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, 10 चौके और 3 छक्‍के के दम पर ठोका तूफानी शतक

चहल खराब गेंदबाजी नहीं कर रहे बल्कि उन्हें इसलिए ड्रॉप किया...धोनी की टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर का युजवेंद्र पर बड़ा खुलासा