अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाना है, मगर बारिश के कारण पहले दिन टॉस तक नहीं हो गया. दूसरे दिन भी गीले मैदान के कारण समय पर मैच शुरू नहीं हो पाया और अंत में दूसरे दिन को रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों के लिए ये स्थिति काफी निराशजनक हैं. अफगान खिलाड़ी निराश हैं, जबकि कीवी टीम स्टेडियम की स्थिति देखकर हैरान हैं.
गीले मैदान के कारण पूरा दिन धुल जाने के बाद ग्राउंड स्टाफ ने मिड-ऑन के पास दो से तीन फीट की खुदाई तक कर डाली. उन्होंने प्रभावित क्षेत्र पर सूखी मिट्टी और आर्टिफिशियल घास लगाने की कोशिश की. इतनी कोशिश के बावजूद मैदान मैच के लिए तैयार नहीं दिख रहा है. पूरा मैदान लगभग कीचड़ से भरा हुआ नजर आ रहा है. इससे मैच शुरू होने पर खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा भी बढ़ गया है.
एक पैच को ठीक करने में लगे 8 घंटे
होटल में रुकने का फैसला
ग्राउंड स्टाफ भी 20 से 25 हैं और 15 आउटसोर्स हैं. यहां पांच सुपर सोपर हैं, जिनमें दो ऑटोमैटिक और तीन मैनुअल हैं. इस स्थिति को देखकर ये तो साफ हो गया है कि आयोजक बारिश के लिए तैयार नहीं थे. परिस्थिति को देखते हुए दोनों टीमों ने दूसरे दिन होटल में ही रुके रहने का फैसला लिया. इस स्थिति के बाद अब ड्रेनेज सिस्टम, इमरजेंसी सिचुएशन से निपटने की तैयारी को लेकर आयोजकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस लापरवाही के चलते मैदान को लेकर बुरी खबर भी आ सकती है. ICC इस मैदान को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए अनुपयुक्त मान सकती है.
ये भी पढ़ें