आईसीसी ने शनिवार 24 फरवरी को श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को दो मैचों के लिए बैन कर दिया. हसरंगा को बुधवार को दांबुला में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर के साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया गया था. यह घटना मैच के बाद की है जब हसरंगा नो-बॉल को लेकर अंपायर लिंडन हैनिबल से भिड़ गए. हसरंगा को रोमांचक मैच में अंपायर के खिलाफ नाराजगी के लिए 3 डिमेरिट अंक और 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. हालांकि इन सबके बावजूद अफगानिस्तान की टीम ने अंत में 3 रन से मुकाबला जीत लिया. बता दें कि 24 महीने के भीतर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए हसरंगा को 5 डिमेरिट पाइंट्स अब तक मिल चुके हैं.
मैदान से भिड़े
हसरंगा के पांच डिमेरिट पाइंट्स दो बैन पाइंट्स में बदल गए हैं. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि चूंकि दो सस्पेंशन पाइंट्स एक टेस्ट या दो वनडे या टी20 से बैन के बराबर हैं. ऐसे में ये जो भी खिलाड़ी या खिलाड़ी के सहयोगी कर्मियों के लिए सबसे पहले आता है उस हिसाब से ये लागू होता है. हसरंगा को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 से निलंबित कर दिया गया है.
गुरबाज पर भी जुर्माना
इस बीच, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज पर भी जुर्माना लगाया गया. गुरबाज पर उसी मैच में आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली है और एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की सभी बातों को मान लिया है. ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है. बता दें कि मैदानी अंपायर लिंडन हैनिबल और रवीन्द्र विमलासिरी, तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे और चौथे अंपायर रैनमोर मार्टिनेज ने आरोप लगाए.
अफगानिस्तान ने दांबुला में अंतिम टी20 मैच जीतकर श्रीलंका में टी20 सीरीज में सफाया होने से खुद को बचा लिया. श्रीलंका के पहले बल्लेबाजी करने के बाद अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज के शानदार अर्धशतक की बदौलत 209-5 का मजबूत स्कोर बनाया, जिन्हें बाद में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पथुम निसांका के 60 और कामिंदु मेंडिस के नाबाद 65 रनों की बदौलत श्रीलंकाई टीम लक्ष्य से 4 रन से पीछे रह गई.
ये भी पढ़ें :-