Wanindu Hasaranga: श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने सोमवार, 19 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट लिए. हसरंगा के प्रदर्शन के दम पर टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त लेकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. 2 विकेट के साथ, हसरंगा महान लसिथ मलिंगा के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी भी बन गए. श्रीलंकाई कप्तान ने अपने 63वें मैच में 100वां विकेट लेकर मलिंगा को भी पीछे छोड़ दिया. हसरंगा अब अफगानिस्तान के राशिद खान के बाद 100 टी20 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सिर्फ 53 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. श्रीलंका के दिग्गज मलिंगा ने 76 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
सबसे तेज श्रीलंकाई गेंदबाज
श्रीलंका के लेग स्पिनर ने अपनी फिरकी से सबसे पहले करीम जनत और फिर नजीबुल्लाह जादरान को पवेलियन भेजा. हसरंगा ने मैच में 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 19 रन दिए और दो विकेट लिए. पिछले मैच में, हसरंगा ने 1 विकेट लिया था और महत्वपूर्ण 67 रन बनाए थे जिससे श्रीलंका को सीरीज का पहला मैच जीतने में मदद मिली थी.
बता दें कि हसरंगा ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 22 रन बनाए. मोहम्मद नबी को छक्का मारने की कोशिश में ये बल्लेबाज अंत में आउट हो गया. मैच के बाद बात करते हुए हसरंगा ने कहा कि उन्हें अपनी टीम की बॉलिंग लाइनअप पर भरोसा है क्योंकि टीम 170 का स्कोर डिफेंड कर सकती है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में आपकी गेंदों में जितनी ज्यादा वेरिएशन होगी आपको उतना ही फायदा होगा.
कप्तानी में भी कमाल कर रहे हैं हसरंगा
सीरीज जीत के बाद हसरंगा ने कहा कि इसका श्रेय बल्लेबाजों को जाता है.' उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. सदीरा और मैथ्यूज ने अच्छा प्रदर्शन किया. 170 से अधिक, मैं इसका बचाव करने के लिए अपनी गेंदबाजी लाइन का समर्थन करता हूं. 100 टी20 विकेटों को लेकर हसरंगा ने कहा कि अभी भी बहुत लंबा सफर तय करना है. मुझे अपनी वेरिएसन पर भरोसा है. हम अपनी बेंच का भी टेस्ट करना चाहते हैं. विश्व कप से पहले केवल चार मैच बचे हैं. ऐसे में हमें अपनी बेंच का टेस्ट करना जरूरी है.
बता दें कि हसरंगा इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अपने इस प्रदर्शन से बेहद ज्यादा खुश हैं. स्पिनर को सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. जिसे कई लोगों ने नीलामी का सबसे अच्छा सौदा माना था. वहीं इस सीरीज से पहले यह ऑलराउंडर चोटिल हो गया था. लंका प्रीमियर लीग 2023 में खेलते हुए हसरंगा की हैमस्ट्रिंग टूट गई थी और उन्हें विश्व कप से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था. अपनी वापसी के बाद से, स्पिनर ने इंटरनेशनल लीग टी20 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और अब घरेलू सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ भी अच्छा खेल दिखाया है.
ये भी पढ़ें:
Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल ने अपनी गलती से ली सीख, इस बार फ्लाइट में किया ऐसा, कहा- बिल्कुल...