SL vs AFG: टेस्ट मैच के बीच में मैदान पर आ घुसी बड़ी छिपकली, इससे पहले सांप के चलते रोकना पड़ा था मैच, VIDEO

SL vs AFG: टेस्ट मैच के बीच में मैदान पर आ घुसी बड़ी छिपकली, इससे पहले सांप के चलते रोकना पड़ा था मैच, VIDEO
मैच में घुसी बड़ी छिपकली

Story Highlights:

SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच को बीच में रोकना पड़ा

SL vs AFG: मैदान पर बड़ी छिपकली के आने के चलते मैच रुका

श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच इकलौता टेस्ट खेला जा रहा है. लेकिन इस बीच मैच को उस वक्त बीच में ही रोकना पड़ा जब मैदान पर बड़ी सी छिपकली आ गई. बाउंड्री लाइन पर इस छिपकली को देख सभी चौंक गए. मॉनिटर लिजर्ड वैसे तो जंगल में पाई जाती हैं लेकिन श्रीलंका के ज्यादातार मैदान बीच के किनारे हैं. ऐसे में यही कारण है कि कई बार मैदान पर सांप भी देखे गए हैं. इससे पहले भी बीच मैच में सांप को देखा गया था जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा था.

 

पहले सांप अब छिपकली


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी बाहरी मेहमान के चलते खेल को बीच में रोकना पड़ा है. इससे पहले लंका प्रीमियर लीग में गॉल टाइटंस और दांबुला औरा के बीच मुकाबले में मैदान पर सांप की एंट्री हो गई थी. कई देर तक मैदान पर सांप घूमता रहा जिसके बाद अंत में इसे रोकना पड़ा. बता दें कि अंपायर और ग्राउंड स्टाफ की मदद से लिजर्ड को मैदान के बाहर निकाला गया और तब जाकर मैच फिर से शुरू हुआ.

 

करुणारत्ने ने 72 गेंद पर 77 रन बनाए जबकि मैथ्यूज ने अपना शतक पूरा किया. मैथ्यूज फिलहाल क्रीज पर हैं और दिनेश चांदीमल उनका साथ दे रहे हैं. चांदीमल 90 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: बुमराह की टांग तोड़ने वाली यॉर्कर का शिकार हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, रफ्तार इतनी तेज, बाहर आ गए दोनों स्टम्प्स, VIDEO

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, गांगुली- कोहली की सूची में शामिल

IND vs ENG: अश्विन-एंडरसन विशाखापतनम टेस्ट में भिड़े, भारतीय स्पिनर की इस हरकत से परेशान हुआ इंग्लिश खिलाड़ी, अंपायर से की शिकायत, देखिए