वानिंदु हसरंगा नो बॉल नहीं देने पर गुस्से से तमतमाए, अंपायर से भिड़े, बोले- दिखता नहीं है तो दूसरा काम कर लो

वानिंदु हसरंगा नो बॉल नहीं देने पर गुस्से से तमतमाए, अंपायर से भिड़े, बोले- दिखता नहीं है तो दूसरा काम कर लो
श्रीलंका के टी20 कप्तान वानिंदु हसरंगा अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 में अंपायर से भिड़ गए.

Story Highlights:

श्रीलंका के टी20 कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अंपायर लिंडन हनीबाल पर कड़ी टिप्पणी की.

वानिंदु हसरंगा आखिरी ओवर में नो बॉल नहीं दिए जाने को लेकर नाराज थे.

श्रीलंका के टी20 कप्तान वानिंदु हसरंगा अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान अंपायर से भिड़ गए. वे आखिरी ओवर में अफगान गेंदबाद वफादार मोमंद की बीमर को नो बॉल नहीं देने से नाराज थे. हसरंगा ने मैच के बाद अंपायर से काफी बहस की. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वे नाराजगी नहीं छुपा पाए. उन्होंने कड़े शब्दों में कह दिया कि अगर अंपायर को वह नो बॉल नहीं लगी तो वह फिर दूसरा काम देख लें. दाम्बुला में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम को तीन रन से हार मिली. हालांकि उसने अफगानिस्तान को तीन मैच की सीरीज में 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.

हसंरगा अंपायर लिंडन हनीबाल से नाराज थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका नाम लिए बिना कहा, ‘इंटरनेशनल मैच में इस तरह की चीज नहीं होनी चाहिए. अगर वह (गेंद) कमर के पास होती तो कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन गेंद काफी ऊंची थी, वह थोड़ी भी ऊंची होती तो बल्लेबाज के सिर पर लग सकती थी. अगर आप यह नहीं देख सकते हैं तो वह अंपायर इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए फिट नहीं है. बेहतर होता कि वह कोई काम कर लेते.’

 

 

हसरंगा ने नो बॉल को रिव्यू नहीं कर पाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'पहले इस तरह के हालात थे कि आप रिव्यू कर सकते थे लेकिन अब आईसीसी ने इन्हें हटा दिया. हमारे बल्लेबाजों ने रिव्यू करना चाहा. अगर थर्ड अंपायर बॉलर के पैर की नो बॉल चेक कर सकते हैं तो उन्हें इस तरह की नो बॉल भी देखनी चाहिए. कोई वजह नहीं है कि वे ऐसा नहीं कर सकते.'

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव, बड़बोले बयान देने वाले खिलाड़ियों को निकाला
WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग से 2 भारतीय समेत 5 खिलाड़ी बाहर, कैंसर तो कोई नेशनल ड्यूटी के कारण हटीं, देखें पूरी लिस्‍ट
बड़ी खबर: सुपरस्टार भारतीय तेज गेंदबाज IPL 2024 से बाहर, ब्रिटेन में कराएगा सर्जरी, 3 महीने से था परेशान