अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका (Sl vs AFG) दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे खत्म हो चुका है. इस वनडे में श्रीलंका पर अफगानिस्तान की टीम भारी पड़ी और 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. साल 2022 में भी ऐसा ही हुआ था और अफगानिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी. अफगानिस्तान की जीत में सबसे अहम योगदान इब्राहिम जादरान ने निभाया. इस बल्लेबाज ने 98 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी. हालांकि वो यहां 2 रन से शतक से चूक गए.
असलंका की पारी पर फिरा पानी
अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका के पास हालांकि उनके तीन सबसे बड़े मैच विनर नहीं थे. इसमें वानिंदु हसरंगा, दुषमंथा चमीरा और महीश तीक्षणा शामिल नहीं थे. श्रीलंका की तरफ से सिर्फ चरिथ असलंका ने ही 91 रन की पारी खेली और धनंजय डी सिल्वा ने 58 रन बनाए. लेकिन इन दोनों की पारी पर पानी फिर गया. अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. फजलहक फरूकी ने तुरंत टीम को कामयाबी दिलाई जब उन्होंने तीसरे ओवर में दिमुथ करुणारत्ने को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने कुसल मेंडिस को 11, पाथुम निसांका को 38 पर आउट कर दिया. सीनियर बैटर एंजेलो मैथ्यूज से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मुजीब उर रहमान ने इसके बाद निसांका को 38 रन बनाकर पवेलियन भेज श्रीलंका को जीत दिला दी.
जादरान शतक से चूके
अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह के साथ 146 रन की साझेदारी की. और पहले 30 ओवरों में टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जादरान हालांकि 98 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रहमत को भी चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 55 रन पर चलता किया. हालांकि धोनी का गेंदबाज बेहद महंगा साबित हुआ. पथिराना ने वनडे डेब्यू किया और 8.5 ओवरों में उन्हें कुल 66 रन पड़े.
ये भी पढ़ें:
एशिया कप के बीच ICC को चाहिए पाकिस्तान से गारंटी, कहा- बताओ ODI WC 2023 में हिस्सा लोगे या नहीं: रिपोर्ट
WTC 2023: इंग्लैंड का ये बल्लेबाज है शतकों का राजा, WTC में लगा चुका है रिकॉर्ड 8 शतक, ठोक चुका है 1900 से ज्यादा रन