एशिया कप के बीच ICC को चाहिए पाकिस्तान से गारंटी, कहा- बताओ ODI WC 2023 में हिस्सा लोगे या नहीं: रिपोर्ट

एशिया कप के बीच ICC को चाहिए पाकिस्तान से गारंटी, कहा- बताओ ODI WC 2023 में हिस्सा लोगे या नहीं: रिपोर्ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एशिया कप को लेकर अभी भी काफी ज्यादा कंफ्यूज है. बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. सिक्योरिटी के चलते बीसीसीआई ने ये फैसला लिया. पीसीबी ने इसके बाद कहा था कि, एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल होना चाहिए जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान और कुछ यूएई में खेले जाने चाहिए. हालांकि अंत में बीसीसीआई ने इस आइडिया पर भी पानी फेर दिया. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी ज्यादा भड़क गया और पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने साफ कर दिया कि उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी.

 

पाकिस्तान से गारंटी चाहता है ICC


हालांकि इन सबके बीच अब आईसीसी ने एंट्री कर ली है. आईसीसी ने अपने प्रवक्ता को पाकिस्तान भेजा है और उनसे इस बात की गारंटी देने के लिए कहा है कि, वो वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे या नहीं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार चेयरमैन ग्रेग बार्क्ले और सीईओ गफ एलार्डिस लाहौर पहुंचे हैं. रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी को डर है कि अगर बीसीसीआई पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर हामी भर देगा तो हो सकता है कि आगे चलकर पाकिस्तान भारत को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी ऐसा ही करने के लिए कहे.

 

पीटीआई के सूत्रों के अनुसार आईसीसी और बीसीसीआई को चिंता है कि कहीं वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान इस तरह की जिद न करने लगे. ऐसे में आईसीसी पाकिस्तान से किसी भी हाल में गारंटी चाहता है. कहा ये भी जा रहा है कि जय शाह इस बात से भी राजी हो सकते हैं कि पाकिस्तान के मुकाबले पाकिस्तान में हों और बाकी पूरा टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा.

 

ऐसे में आईसीसी ऑफिशियल्स फिलहाल बीसीसीआई और आईसीसी के बीच ब्रिज का काम कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

'टीम इंडिया को सोचना होगा आउट ऑफ द बॉक्स, इस खिलाड़ी को खेलनी होगी पंत जैसी पारी', WTC फाइनल पर दिग्गज क्रिकेटर का बयान

एशिया कप के बीच ICC को चाहिए पाकिस्तान से गारंटी, कहा- बताओ ODI WC 2023 में हिस्सा लोगे या नहीं: रिपोर्ट