SL vs AFG 2nd ODI: श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने धनंजय डिसिल्वा के ऑलराउंड खेल के बूते अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को दूसरे वनडे में 132 रन से हराया. पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने कुसल मेंडिस (78), दिमुथ करुणारत्ने (52) के अर्धशतकों के दम पर छह विकेट पर 323 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में अफगान टीम 191 रन पर सिमट गई. उसने एक समय इब्राहिम जादरान (54) और हशमतुल्लाह शाहिदी (57) के बूते दो विकेट पर 146 रन बना लिए थे मगर फिर 45 रन में आठ विकेट गंवाकर मैच खो दिया. धनंजय डिसिल्वा और वानिंदु हसारंगा ने तीन-तीन विकेट चटकाकर अफगान उम्मीदों को तोड़ा. डिसिल्वा ने बैटिंग में कमाल किया और 24 गेंद में एक छक्के व चौके से नाबाद 29 रन बनाए. तीन मैच की सीरीज में दोनों टीमें एक-एक से बराबर है. सीरीज का आखिरी मैच 7 जून को खेला जाएगा.
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और उनके बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया. पाथुम निसंका (43) और करुणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 82 रन की ठोस साझेदारी की. दो साल बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे पूर्व कप्तान करुणारत्ने ने 61 गेंद में अपना सातवां वनडे अर्धशतक पूरा किया. वे सात चौकों से 52 रन बनाने के बाद नूर अहमद की फिरकी में फंसे. बाद में कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा (44) ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े. मेंडिस ने 75 गेंद खेलते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया. आखिरी 10 ओवर में श्रीलंका ने 109 रन जोड़े जिससे टीम 323 रन तक पहुंच गई. यह सब डिसिल्वा, शनाका (13 गेंद 23 रन), हसारंगा (12 गेंद 29 रन) की बदौलत हुआ.
अफगानिस्तान की बैटिंग में क्या हुआ
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया को WTC Final से पहले जोर का झटका, स्टार तेज गेंदबाज टीम से बाहर, 2 साल में 2 टेस्ट खेलने वाला शामिल
Ajinkya Rahane: 18 महीने बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे करो या मरो के हालात में फंसे, अब कैसे निकलेंगे?
WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने IPL पर साधा निशाना, कहा - देश के लिए…