PAKvsAFG: 0,0,0,0... 7 गेंद और लगातार चार बार जीरो, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया घटिया बैटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

PAKvsAFG: 0,0,0,0... 7 गेंद और लगातार चार बार जीरो, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया घटिया बैटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) टी20 इंटरनेशनल में लगातार चौथी बार खाता खोले बिना आउट हो गए. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी उनका खाता नहीं खुला और वे पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. यह गोल्डन डक रहा. पहली ही गेंद पर आउट होना गोल्डन डक कहलाता है. उन्हें बाएं हाथ के अफगान बॉलर फजलहक फारूकी ने आउट किया. इसके साथ ही अब्दुला शफीक पहले बल्लेबाज बन गए जो टी20 इंटरनेशनल में लगातार चौथी बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं. अफगानिस्तान ने पहले टी20 में पाकिस्तान को मात दी थी. यह टी20 में उसकी पाकिस्तान पर पहली जीत थी.

 

अब्दुल्ला शफीक अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले टी20 में दो गेंद खेलने के बाद जीरो पर आउट हुए थे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैचों में भी वे खाता नहीं खोल सके थे. तब दोनों मैचों में उन्होंने दो-दो गेंद खेली थी. शफीक के चार बार जीरो पर आउट होने से पहले टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड तीन का था. 

 

 

दुनिया के कई बल्लेबाज लगातार तीन बार खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं. इनमें पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज, इंग्लैंड के मोईन अली, श्रीलंका के दसुन शनाका, न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची, भारत के वॉशिंगटन सुंदर जैसे नाम शामिल रहे हैं.

 

2020 में किया था शफीक ने डेब्यू

 

शफीक ने साल 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से टी20 इंटरनेशनल करियर शुरू किया था. पहले मैच में उन्होंने नाबाद 41 रन की पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद से उनके रन सूख गए. डेब्यू के एक महीने बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों में डक पर आउट हुए. अब करीब सवा दो साल बाद मौका मिला और अभी भी खाता नहीं खुल रहा.

 

पीएसएल में ऐसा रहा था रिकॉर्ड

 

वे पीएसएल में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा है. हाल ही में हुए पीएसएल में उन्होंने 10 मैच में 258 रन बनाए थे. उनके नाम दो फिफ्टी रही थी. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 12वें नंबर पर रहे थे. लाहौर कलंदर्स की ओर से रन बनाने में वे दूसरे नंबर पर रहे थे. उनकी टीम ने पीएसएल का खिताब जीता था.