बाबर आजम की स्ट्राइक रेट पर साइमन डुल से भिड़ा पाकिस्तानी दिग्गज, बचाव करते हुए हुआ जगहंसाई का शिकार, देखिए वीडियो

बाबर आजम की स्ट्राइक रेट पर साइमन डुल से भिड़ा पाकिस्तानी दिग्गज, बचाव करते हुए हुआ जगहंसाई का शिकार, देखिए वीडियो

अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Afghanistan vs Pakistan) के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कमेंटेटर आमिर सोहैल और साइमन डुल (Simon Doull) के बीच बाबर आजम (Babar Azam T20I strike Rate) की स्ट्राइक रेट को लेकर बहस हो गई. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सोहैल बाबर की स्ट्राइक रेट का बचाव कर रहे थे. वे टी20 में स्ट्राइक रेट के बजाए औसत को तवज्जो दे रहे थे. सोहैल ने अपने पक्ष में तर्क देते हुए एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की टी20 स्ट्राइक रेट भी गलत बता दी. साइमन डुल ने उनकी जानकारी को दुरुस्त किया. अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हराया. इस सीरीज में बाबर आजम नहीं खेल रहे हैं.

 

शारजाह में खेले गए मुकाबले में दोनों कमेंटेटर्स के बीच बहस तब शुरू हुई जब डुल ने कहा कि बाबर को टी20 में पाकिस्तान के लिए ओपन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबर के बजाए सैम अयूब या मोहम्मद हारिस को मोहम्मद रिजवान के साथ ओपन करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'बाबर आजम दुनिया के सबसे अच्छे नंबर तीन बल्लेबाज हैं. उन्हें पाकिस्तान के लिए ओपन नहीं करना चाहिए. सैम और हारिस को रिजवान के साथ टी20 में ओपन करना चाहिए.'

 

 

आमिर सोहैल को यह सलाह रास नहीं आई. उन्होंने टी20 में सेलेक्शन का पैमाना स्ट्राइक रेट के बजाए औसत को बताया. उन्होंने कहा, 'टी20 में टीम स्ट्राइक रेट नहीं बल्कि औसत के आधार पर चुनी जाती है. स्ट्राइक रेट से ज्यादा जरूरी औसत होती है. मुझे स्ट्राइक रेट की परवाह नहीं. मैं औसत को देखता हूं. अगर आप क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे टी20 के बेहतरीन बल्लेबाजों की बात करते हैं तो उनकी स्ट्राइक रेट 135 से 137 के बीच है.'

 

डुल ने सोहैल की गलती को ठीक किया और कहा कि क्रिस गेल की स्ट्राइक रेट 158 की है तो एबी डिविलियर्स की 145 की है. डुल ने पूछा, 'बाबर की स्ट्राइक रेट क्या है?' सोहैल ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया और बस इतना ही कहा, 'आखिरी बार जब मैंने देखा...' वैसे बाबर की टी20 इंटरनेशल में स्ट्राइक रेट 127.80 की है.

 

ये भी पढ़ें

BCCI Contract List: जसप्रीत बुमराह को एक भी मैच खेले बिना मिलेंगे 7 करोड़ रुपये, जानिए क्यों

बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर की चोट ने किया परेशान तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान

जिसे आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला भाव वो राजस्थान रॉयल्स में हुआ शामिल, प्रसिद्ध कृष्णा को किया रिप्लेस