शारजाह के मैदान में अफगानी गेंदबाज पकिस्तानी (Pakistan vs Afghanistan) बल्लेबाजों के लिए एक पहेली बने हुए हैं. पहले मैच में जहां पाकिस्तानी बल्लेबाज इनके सामने सिर्फ 92 रन ही बना सके थे. तो दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने मिलकर 130 रन बनाए. इसके जवाब में अफगानी बल्लेबाजों ने करारा जवाब दिया और शारजाह के मैदान में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा डाली. तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों मैच जीतने के चलते अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल की है. अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर्र रहमान, राशिद खान और करीम जनत सभी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया.
20 रन पर गिरे थे तीन विकेट
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के बिना खेलने वाला पाकिस्तान काफी कमजोर नजर आ रहा है. पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बलेल्बाजी करने का फैसला किया. इसके बाद अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने पाकिस्तान के टॉप आर्डर को तहस-नहस कर डाला और सलामी बल्लेबाज सैम अयूब जबकि नंबर तीन पर आने वाले अब्दुल्लाह शफीक को चलता कर डाला. जिससे पाकिस्तान के एक समय 20 रन पर ही तीन विकर गिर गए थे.
पाकिस्तान ने बनाए 130 रन
शुरुआती तीन विकेट खोने के बाद नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने वाले इमाद वसीम ने जरूर लड़ाई जारी रखी और 57 गेंदों पर तीन चौके व दो छक्के से 64 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि उनके अलावा कप्तान शादाब खान ने भी 25 गेंदों पर तीन चौके से 32 रन बनाए. इन दोनों की पारी से पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक दो विकेट फजलहक फारूकी ने जबकि एक-एक विकेट नवीन, राशिद और करीम ने लिए.
ये भी पढ़ें :-
मुंबई इंडियंस बनी WPL की पहली विजेता, वर्ल्ड चैंपियन मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से धूल चटाई
PAKvsAFG: 0,0,0,0... 7 गेंद और लगातार चार बार जीरो, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया घटिया बैटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड