अफगानिस्तान (Afghanistan vs Pakistan, 1st T20I) क्रिकेट इतिहास में 24 मार्च 2023 का दिन हमेशा के लिए अमर हो गया. अफगानी टीम ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के पहले मैच में 13 गेंद रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर डाली. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रच डाला क्योंकि ये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है. अफगानी गेंदबाजों राशिद खान, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ने गेंद से कमाल दिखाया और पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 92 रन ही बना सकी. जवाब में अफगानिस्तान ने 4 विकेट पर 98 रन बनाकर 6 विकेट से मैच अपने नाम कर डाला.
बिना बाबर-रिजवान सिर्फ 92 रन बना सका पाकिस्तान
पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए अपने मार्की खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को आराम दिया गया है. जिसके चलते शादाब खान कप्तानी करते नजर आए और शारजाह के मैदान में उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद किया. हालांकि कप्तान के अलावा बाकी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को शायद ये फैसला रास नहीं आया और उनकी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और 41 रन के स्कोर तक उनके 5 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अन्य 4 विकेट भी जल्दी ही गिरे जिससे पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 92 रन बना सकी. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट फजलहक फारुकी, मुजीब उर्र रहमान, मोहम्मद नबी ने जबकि एक-एक विकेट राशिद खान, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमारजाई ने चटकाए. पाकिस्तान के लिए 32 गेंदों में बिना चौके व छक्के सबसे अधिक 18 रन इमाद वसीम ही बना सके.
आसानी से जीता अफगानिस्तान
अब पाकिस्तान के दिए गए 93 रनों के लक्ष्य को चेस करने में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को किसी भी पल समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. 27 रन पर जरूर उनके तीन विकेट गिर गए थे. मगर अनुभवी मोहम्मद नबी ने 38 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के से 38 रनों की नाबाद पारी खेलकर 13 गेंद रहते ही टीम को जीत दिला डाली. अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बनाए और टीम को 6 विकेट से पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत मिली. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए है. जिसमें तीन मैचों में पाकिस्तान तो अब अफगानिस्तान ने जीत से खाता खोला है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर : बुरा फंसे श्रेयस अय्यर, सर्जरी कराने से सता रहा है ये बड़ा डर, इंतजार में बैठा बोर्ड
WPL 2023: 2 ओवर में 2 बार थर्ड अंपायर से मुंबई इंडियंस को मिले जीवनदान, उतर गए यूपी वॉरियर्ज के चेहरे