391 गेंद और 0 छक्के, पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का हैरतअंगेज रिकॉर्ड
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को मुकाबला खेलना है. इस दौरान जिस एक गेंदबाज को देख पाकिस्तानी की कंपकंपी छूटनी तय है वो बुमराह हैं. बुमराह ने 391 गेंदें डाली है और एक भी छक्का नहीं खाया है.

टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है जहां उसे एशिया कप 2025 खेलना है. इसकी शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलना है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है. इस दौरान फैंस को सिर्फ एक मुकाबले का इंतजार है जो 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है.

इस मुकाबले से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह का ऐसा रिकॉर्ड है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. बुमराह ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 391 गेंदें फेंके हैं लेकिन अब तक उन्होंने एक भी छक्का नहीं खाया है.

बुमराह उस गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं जो कम रन और बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसाते हैं. बुमराह का ये रिकॉर्ड देख पाकिस्तानी बल्लेबाजों की अभी से ही कंपकंपी छूट रही होगी.

साल 2017 से लेकर 2023 तक बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 8 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 51 ओवर फेंके हैं और कुल 7 विकेट लिए हैं. उनका वनडे में बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 19 रन देकर 2 विकेट है. वहीं उनकी इकॉनमी 4.53 की है.

टी20 की बात करें तो बुमराह और खतरनाक हो जाते हैं. अब तक पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15.20 की औसत और 5.42 की इकॉनमी के साथ सिर्फ 5 विकेट लिए हैं.

एशिया कप मैचों की बात करें तो साल 2016 में बुमराह ने 3 ओवर फेंके और 8 रन दिए. यहां उन्हें एक विकेट मिला था. साल 2018 में उन्होंने 29 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं साल 2023 में उन्होंने 4 विकेट लिए थे.