Asia Cup 2025: ये 7 हिंदुस्तानी पहली बार एशिया कप में बिखेरेंगे चमक, 10 साल से खेल रहे सूरमा को भी अब मिला मौका

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम चुनी गई. टी20 फॉर्मेट में यूएई के दुबई और अबू धाबी में 9 सितंबर से एशिया कप के मैच खेले जाने हैं.

SportsTak

SportsTak

भारतीय क्रिकेट टीम
1/8

एशिया कप 2025 के लिए पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई. यूएई में 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप में भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में खेलने उतरेगा. टीम इंडिया के 15 में से सात खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए चुने गए हैं. जानिए कौन-कौन शामिल हैं.

शिवम दुबे
2/8

यह ऑलराउंडर भी पहली बार एशिया कप में खेलने उतरेगा. शिवम दुबे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और कभीकभार मीडियम पेस बॉलिंग कर लेते हैं. उन्होंने 2019 में भारतीय टीम में कदम रखा था. इसके बाद बाहर हो गए. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की. वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे.

वरुण चक्रवर्ती
3/8

यह लेग स्पिनर एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है. वरुण चक्रवर्ती पहली बार एशिया कप खेलेंगे. 2021 में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था. मगर ड्रॉप कर दिए गए. मगर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर वापसी की. 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में थे.

 

संजू सैमसन
4/8

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ओपनर और विकेटकीपर के रूप में एशिया कप 2025 के लिए चुने गए. संजू सैमसन ने 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था. मगर अब 10 साल बाद पहली बार एशिया कप खेलने के करीब पहुंचे हैं. उनके पास इस टूर्नामेंट के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम इंडिया में अपनी जगह पुख्ता करने का सुनहरा मौका है.

रिंकू सिंह
5/8

यह विस्फोटक बल्लेबाज पहली बार एशिया कप खेलेगा. रिंकू सिंह के इस टूर्नामेंट के लिए चयन पर सवाल था लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें शामिल किया. अब रिंकू सिंह के पास इस इवेंट के जरिए अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका है. वे 2024 में यह मौका चूक गए थे.

अभिषेक शर्मा
6/8

बाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज पहली बार एशिया कप में खेलते दिखेगा. 2024 में अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए डेब्यू किया. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया और ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में जगह पुख्ता कर ली.

हर्षित राणा
7/8

युवा तेज गेंदबाज को एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में तीसरे पेसर के तौर पर चुना गया है. हर्षित राणा ने पिछले साल टीम इंडिया में कदम रखा था. अभी तक तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. वे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे.

जितेश शर्मा
8/8

इस विकेटकीपर बल्लेबाज को भी पहली बार भारत की एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिली है. जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए फिनिशर के तौर पर कमाल किया. यही वजह रही कि संजू सैमसन के साथ उन्हें भी एशिया कप के लिए चुन लिया गया.