Asia cup 2025: कुलदीप यादव के बचपन का दोस्त है ओमान का विकेटकीपर, दिन में डेटा ऑपरेटर का काम तो रात में करता है क्रिकेट प्रैक्टिस
Asia cup 2025: कुलदीप यादव के दोस्त ने साल 2021 में कानपुर छोड़ दिया था और क्रिकेट की खातिर वो ओमान चले गए थे.

भारत और ओमान के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2025 का आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में बचपन के दो दोस्त एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. जहां भारत की तरफ से कुलदीप यादव होंगे तो दूसरी तरफ उनके बचपन के दोस्त विनायक शुक्ला ओमान की जर्सी में नजर आएंगे.

ओमान के विकेटकीपर विनायक कानपुर से हैं, मगर अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने साल 2021 में अपना घर छोड़ दिया था और ओमान चले गए थे.

जहां उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर पसीना बहाया और साल 2024 में उन्होंने आखिरकार ओमान की नेशनल टीम में डेब्यू किया. ओमान क्रिकेट डेडिकेट देश नहीं है. ऐसे में वह एक कैलेंडर साल में केवल कुछ ही सीरीज खेलता है, इसलिए खिलाड़ियों को अक्सर गुजारा करने के लिए काम भी करना पड़ता है

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार शुक्ला एक डेटा ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं. वह दिन में ऑफिस और रात में क्रिकेट प्रैक्टिस करते हैं.

शुक्ला भारत में भी काफी मैच खेले हैं. वह अशोक डिंडो, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल जैसे प्लेयर्स के खिलाफ खेले. वह कुलदीप यादव के साथ कानुपर में भी खेले.

शुक्ला ने बताया कि उस वक्त कुलदीप रोवर्स क्लब और वह PSE क्लब के साथ थे. उन्होंने साथ में कई फ्रेंडली मैच खेले.

विनायक शुक्ला ने बताया कि एक बार कुलदीप ने उन्हें कुछ गेंद फेंकी, जिस पर उन्होंने चौका मारा, तो कुलदीप ने कहा कि वाह, बहुत अच्छा शॉट.

ओमान के इस खिलाड़ी का कहना है कि उनकी भारत में क्रिकेट की कुछ प्यारी यादें हैं और वह उन्हें हमेशा संजो कर रखेंगे.