अजमतुल्लाह ओमरजई ने पहले मैच में ही सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, सिर्फ 20 गेंद में किया ये बड़ा करिश्मा
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 20 गेंद में फिफ्टी ठोकी.

एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर से हुआ और इसके पहले मैच में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई ने पहले बल्ले की मार और उसके बाद गेंद की धार से सबका दिल जीता. ओमरजई ने इसके साथ ही एशिया कप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

अजमतुल्लाह ओमरजई ने एशिया कप 2025 के पहले मैच हांग कांग के खिलाफ सिर्फ 20 गेंद में पांच छक्के सहित ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकी. जिसके चलते एशिया कप में अब वो सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बैटर बन गए हैं.

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट वाले इतिहास की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में हांग कांग के खिलाफ 22 गेंदों में बेहतरीन फिफ्टी जड़ी थी.

सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर अब अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई आगे आ गए हैं और उन्होंने 20 गेंदों में ये कारनामा किया. इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के लिए भी एक कमाल कर दिया.

अजमतुल्लाह ओमरजई अब अफगानिस्तान के लिए भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बैटर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मोहम्मद नबी को पछाड़ दिया.

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम 21 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी दर्ज है. लेकिन अब वह अजमतुल्लाह ओमरजई से पीछे हो गए हैं और दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

अजमतुल्लाह ओमरजई ने ताबड़तोड़ बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी एक विकेट चटकाया और एक बल्लेबाज को रन आउट भी किया. जिससे अफगानिस्तान ने 188 रन बनाने के बाद 94 रनों से हांग कांग के खिलाफ मैच जीता और ओमरजई प्लेयर ऑफ़ द मैच बने.