IND vs PAK: सूर्यकुमार ने हाथ नहीं मिलाया, भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ पाकिस्तान कोच की दौड़, टीम इंडिया की जीत के बाद अगले पांच मिनट क्या-क्या हुआ?
IND vs PAK: भारत ने एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी और इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया.

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन दुबई में खेला गया एशिया कप 2025 का मुकाबला एकतरफा रहा. इस मैच में पाकिस्तान की टीम भारत के आगे कहीं पर भी नहीं टिक पाई और सूर्यकुमार यादव की टीम ने सात विकेट से मुकाबला जीत लिया. एकतरफा मुकाबला रहने के बावजूद यह मैच काफी चर्चा में है. मैच शुरू होने से लेकर खत्म होने के बाद तक इस मुकाबले में काफी कुछ हुआ.

इस मैच का पहले से ही काफी विरोध हो रहा था. पहलगाम आतंकवादी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई भारतीय फैंस नहीं चाहते थे कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले. हालांकि सरकार की मंजूरी मिलने के बाद टीम इंडिया मैच खेली और शानदार जीत भी दर्ज की.

इस मैच में टॉस के वक्त कप्तान सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा की तरफ देखा तक भी नहीं. मैच शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को अपने आगे टिकने तक नहीं दिया और मैच जीता. इस जीत के बाद अगले पांच मिनट मैदान पर काफी कुछ हुआ.

मैच के बाद खिलाड़ी आमतौर पर हाथ मिलाते हैं, मगर टीम इंडिया ने ऐसा नहीं किया. वह कुछ भी भूलने के मूड में नहीं थे और इसके बजाय उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों और भारतीय सेना को जीत समर्पित की.

सूर्यकुमार ने विनिंग सिक्स लगाकर मैच खत्म किया और इसके बाद वह दूसरे छोर पर खड़े शिवम दुबे की ओर बढ़े, उनसे हाथ मिलाया और पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाए बिना ही ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ गए.

सलमान अली आगा की टीम कुछ मिनट तक मैदान के बीच में खड़ी रही और फिर अपने ड्रेसिंग रूम की ओर चल पड़ी. अपने खिलाड़ियों को वापस लौटता देख पाकिस्तान के कोच माइक हेसन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की ओर दौड़े, लेकिन भारतीय टीम ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया था.

इसके बाद हेसन ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के साथ काफी देर तक बातचीत की. चार-पांच मिनट तक वहां खड़े रहने के बाद वापस मैदान की ओर चल पड़े.

इसके बाद सलमान अली आगा भारतीय टीम के व्यवहार के विरोध में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आए, क्योंकि सेरेमनी होस्ट पूर्व भारतीय कप्तान और कोच रवि शास्त्री कर रहे थे.