Asia Cup 2025: शुभमन गिल की एंट्री, जितेश-जुरेल में टक्कर, रेड्डी-पंत रहेंगे बाहर, ऐसी दिखेगी एशिया कप की टीम इंडिया!

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 या 20 अगस्त को किया जा सकता है. बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से खिलाड़ियों की फिटनेस पर चिट्ठी आने के बाद सेलेक्शन कमिटी बैठेगी.

SportsTak

SportsTak

भारतीय क्रिकेट टीम
1/7

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला असाइनमेंट एशिया कप 2025 है. इसके लिए जल्द ही सेलेक्शन होना है. भारतीय टीम आठ महीने बाद टी20 क्रिकेट खेलते हुए दिखेगी. एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा और इसमें टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी जाने वाली स्क्वॉड की तस्वीर साफ होती दिख रही है. जानिए अभी तक किन-किन खिलाड़ियों का सेलेक्शन पक्का लग रहा है.

भारतीय टीम
2/7

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 या 20 अगस्त को किया जा सकता है. बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से खिलाड़ियों की फिटनेस पर चिट्ठी आने के बाद सेलेक्शन कमिटी बैठेगी. अभी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या समेत कुछ खिलाड़ी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गए हुए हैं.

​​​​​​​शुभमन गिल
3/7

शुभमन गिल जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल खेले थे. लेकिन एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी मानी जा रही है. उनकी हालिया फॉर्म जबरदस्त रही है. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. साथ ही आईपीएल 2025 में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में थे. वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की टी20 टीम के कप्तान भी थे.

जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह
4/7

भारत के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह का खेलना तय है. दोनों पर नई गेंद और स्लॉग ओवर्स का जिम्मा रहेगा. तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के बीच टक्कर मानी जा रही है. प्रसिद्ध ने आईपीएल 2025 में सर्वाधिक विकेट लिए थे. वहीं हर्षित ने भी टी20 फॉर्मेट में प्रभावित किया है.

 

जितेश शर्मा
5/7

टीम इंडिया में संजू सैमसन प्रमुख विकेटकीपर होंगे. उनके विकल्प के तौर पर जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल में मुकाबला माना जा रहा है. लेकिन पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले जितेश का भारी माना जा रहा है. उन्होंने आईपीएल 2025 में फिनिशर के रूप में कमाल किया था.

शिवम दुबे
6/7

नीतीश रेड्डी और ऋषभ पंत का चोट की वजह से एशिया कप 2025 में खेलना मुश्किल है. ऑलराउंडर की भूमिका के लिए भारत के पास हार्दिक पंड्या मौजूद हैं. वहीं शिवम दुबे भी हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पिछली सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया था. अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में भारत के पास दो स्पिन ऑलराउंडर भी हैं.

टीम इंडिया
7/7

माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमिटी टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या को जारी रखना चाहती है. ऐसे में श्रेयस अय्यर का आना मुश्किल लग रहा है. यशस्वी जायसवाल को भी इंतजार करना पड़ सकता है.