एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम कितनी है मजबूत, यहां जानें गिल, जायसवाल, सैमसन और बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. ऐसे में हम आपके लिए भारत के उन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो इस टूर्नामेंट में कमाल कर सकते हैं.

SportsTak

SportsTak

virat rohit
1/7

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 29 जून, 2024 को टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया.यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने टॉप-3 में बल्लेबाजी कर मौके भुनाए. इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी शानदार पारियों से टी20 टीम में जगह बनाई.  
 

shubman gill
2/7

बीसीसीआई 19 अगस्त, 2025 को एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान करेगी. अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति शायद इन पांच में से चार खिलाड़ियों को चुने. यह देखना रोमांचक होगा कि कौन से खिलाड़ी इस दौड़ में आगे रहते हैं.  
 

sanju samson
3/7

संजू सैमसन ने इन पांच खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 42 टी20 मैच खेले और 861 रन बनाए. तिलक वर्मा की बल्लेबाजी औसत 49.93 के साथ सबसे बेहतर है. अभिषेक शर्मा 193.84 के स्ट्राइक रेट और 135 रन की सबसे बड़ी पारी के साथ आगे हैं.  
 

yashasvi jaiswal
4/7

यशस्वी जायसवाल ने टी20 में सबसे ज्यादा 81 चौके लगाए. संजू सैमसन 49 छक्कों के साथ इस मामले में टॉप पर हैं. अभिषेक ने सबसे तेज बल्लेबाजी कर भारत के लिए रिकॉर्ड 135 रन बनाए.  
 

abhishek sharma
5/7

2024-25 टी20 सीजन की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई, 2025 को हुई. अभिषेक ने 17 मैचों में 535 रन, 41 छक्के और 46 चौके लगाए. तिलक की औसत 82.60 रही, जबकि सैमसन ने सबसे ज्यादा 3 शतक जड़े.  
 

abhishek sharma
6/7

अभिषेक ने 2 फरवरी, 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 54 गेंदों में 135 रन बनाए. यह भारत के लिए टी20 में किसी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है. उनकी इस पारी ने ओपनर के तौर पर उनकी काबिलियत दिखाई.  
 

shubman gill
7/7

आईपीएल 2025 में इन पांचों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने 650 रन, 62 चौके और 50.00 की औसत के साथ बाजी मारी. यशस्वी जायसवाल ने 6 अर्धशतक और 28 छक्कों के साथ सबका ध्यान खींचा.