कौन हैं India vs Pakistan मैच के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट? विराट कोहली-स्‍टीव स्मिथ को दिला चुके हैं ICC से सजा

IND vs PAK: मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप मैच के बाद काफी चर्चा में हैं.

किरण सिंह

किरण सिंह

Andy Pycroft
1/8

भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप मैच के बाद एंडी पायक्रॉफ्ट काफी चर्चा में हैं. वह मैच रेफरी थी और उनके खिलाफ पाकिस्तान ने भारत के हाथों सात विकेट से हार के बाद औपचारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया था.

Andy Pycroft
2/8

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने तो उन्‍हें एशिया कप 2025 से हटाने की मांग की थी, मगर उसकी मांग को आईसीसी ने खारिज कर दिया.

india vs pakistan
3/8

दरअसल भारत और पाकिस्‍तान मैच के टॉस के वक्‍त दोनों कप्‍तानों ने हाथा नहीं मिलाया था. पाकिस्‍तान का आरोप था कि पायक्रॉफ्ट ने हाथ मिलाने से मना किया था.

Andy Pycroft
4/8

पायक्रॉफ्ट ने 2009 से अब तक 100 से ज़्यादा टेस्ट मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है और चौथे सबसे अनुभवी मैच रेफरी हैं.

virat kohli
5/8

उन्‍होंने अब तक के अपने करियर में कई विवादास्पद मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है. वह स्‍टीव स्मिथ, विराट कोहली को आईसीसी से सजा भी दिला चुके हैं.

steve smith
6/8

एंडी पायक्रॉफ्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के सैंडपेपर-गेट टेस्ट के दौरान मैच रेफरी थे. उन्‍होंने ने ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक टेस्ट का बैन और उनकी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया था.

cameron bancroft
7/8

उन्होंने सैंडपेपर गेट में ऑस्‍ट्रेलिया के कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत और तीन डिमेरिट अंक भी लगाए थे. कैमरों ने बैनक्रॉफ्ट को सैंडपेपर के एक टुकड़े के साथ कैद किया था, जिसे वह गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए इस्‍तेमाल कर रहे थे.

virat
8/8

दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी थे.यह वही मैच था जब विराट कोहली ने सैम कोंस्टस को कंधा मारा था. मैच रेफरी ने अनुचित शारीरिक संपर्क के लिए लेवल एक का अपराध मानते हुए कोहली पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया था.