Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर के एशिया कप स्क्वॉड में नहीं होने को एबी डिविलियर्स ने माना अजीब फैसला, बोले- बंद दरवाजों के पीछे...

Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर के एशिया कप स्क्वॉड में नहीं होने को एबी डिविलियर्स ने माना अजीब फैसला, बोले- बंद दरवाजों के पीछे...
India's star batter Shreyas Iyer in this frame

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कमाल किया है.

श्रेयस ने भारत के लिए 51 टी20 मुकाबले खेले हैं और 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने श्रेयस अय्यर के एशिया कप 2025 की टीम इंडिया में नहीं होने को अजीब माना. उन्होंने कहा कि यह फैसला शायद इस वजह से हुआ हो कि जो दूसरा बल्लेबाज है वह टीम के लिए किसी तरह से ज्यादा फायदेमंद हो. एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान इस सप्ताह की शुरुआत में हो गया था. इसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था. उन्होंने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था.

डिविलियर्स ने एशिया कप की टीम इंडिया का रिव्यू करते हुए कहा, 'यह मुश्किल है. मैं अभी टीम की समीक्षा कर रहा था. मैं सोच रहा था कि श्रेयस को कहां जगह दी जाए, क्योंकि मैंने सारी सुर्खियां देखी हैं और कुछ प्रशंसक नाराज भी हुए हैं. मुझे लगता है कि श्रेयस सबसे ज्यादा निराश होंगे. उन्होंने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. वह काफी परिपक्व हो गया है. उसने नेतृत्व के गुण भी दिखाये है, लेकिन बंद दरवाजों के पीछे क्या चल रहा है, कौन जानता है? कोई नहीं. मैं नहीं. आप लोग नहीं.’

डिविलियर्स ने आगे कहा,

शायद श्रेयस को भी नहीं पता. लेकिन हो सकता है कि पिछले कुछ सालों में कुछ ऐसी बातें हुई हो जिसने यह तय किया हो कि वह किसी खास टूर्नामेंट के लिए ज्यादा पसंद नहीं किए जा रहे हैं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है. उसे मेरी टीम में जगह मिलेगी.

श्रेयस अय्यर का कैसा है T20I रिकॉर्ड

 

श्रेयस ने भारत के लिए 51 टी20 मुकाबले खेले हैं और 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 136.12 की रही है. वह आखिरी बार भारत के लिए टी20 में दिसंबर 2023 में खेले थे. श्रेयस ने आईपीएल में भी कमाल किया. 2019 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाया. फिर 2020 में पहली बार यह टीम फाइनल खेली. 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस की कप्तानी में खेलते हुए खिताब जीता. 2025 में पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल में पहुंची. इस सीजन में श्रेयस ने 170 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 600 के करीब रन बनाए.