IND vs PAK: अभिषेक शर्मा T20I में छक्के उड़ाने में निकल रहे सबसे आगे, अब वेस्ट इंडीज के धुरंधरों को पछाड़ा

IND vs PAK: अभिषेक शर्मा T20I में छक्के उड़ाने में निकल रहे सबसे आगे, अब वेस्ट इंडीज के धुरंधरों को पछाड़ा
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की (Photo: AFP/Getty Images)

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के पूरे कर चुके हैं.

अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन की आतिशी पारी खेली.

अभिषेक शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में तूफानी जारी है. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 39 गेंद में 74 रन की पारी खेली जिसमें पांच आसमानी छक्के शामिल रहे. अभिषेक ने इन छक्कों की मदद से टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 सिक्स भी पूरे किए. उन्होंने इस दौरान इतिहास रच दिया. अभिषेक शर्मा फुल मेंबर टीम के बल्लेबाजों में सबसे तेजी से 50 सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने केवल 331 गेंद में इतने छक्के उड़ाए हैं.

अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 50 छक्के लगाने में वेस्ट इंडीज के एविन लुईस का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने इस कमाल के लिए 366 गेंद खेली थी. विंडीज टीम के ही आंद्रे रसेल अब तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने 409 गेंद में 50 टी20 इंटरनेशनल सिक्स लगाए थे. अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई ने 492 और भारत के सूर्यकुमार यादव ने 510 गेंद खेली थी.

अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा

 

अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 24 गेंद में पचासा पूरा किया. वह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज टी20 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बन गए. अभिषेक से पहले युवराज सिंह ने 2012 में अहमदाबाद खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंद में अर्धशतक बनाया था. इस तरह 13 साल पुराना रिकॉर्ड जमींदोज़ हो गया.

अभिषेक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे ही भारतीय ओपनर हैं. उनसे पहले गौतम गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 75 रन बनाए थे. एशिया कप मुकाबले में शुभमन गिल ने 47 रन बनाए. वे इस पारी से पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए.