टीम इंडिया के धांसू ओपनर अभिषेक शर्मा की हर जगह चर्चा हो रही है. एशिया कप 2025 के मुकाबले में अभिषेक ने कमाल का खेल दिखाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की. किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज के पास अभिषेक शर्मा के लिए कोई जवाब नहीं था. अभिषेक ने इस दौरान अपने ही मेंटोर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा और टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी. अंत में अभिषेक 39 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक ने उप कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रन की साझेदारी की.
अभिषेक ने सबसे पहले गिल के साथ साझेदारी को लेकर बताया कि, हम अंडर-12 से एक दूसरे संग खेल रहे हैं. ऐसे में हम अभी भी वही चीज बात करते हैं. हम एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं. मुझे पता है कि वो कब मारेगा, कौन सा शॉट खेलेगा. वहीं वो भी मेरे बारे में सबकुछ जानता है.
सूर्य को देख मुझे मेरे पिता की याद आ गई: अभिषेक
अभिषेक ने आगे कहा कि, मैंने उसे पहले ही बता दिया था कि वो कुछ भी करेगा तो मुझे बता दे जिससे मैं तैयार रहूं. कई बार आप उम्मीद नहीं करते हैं कि वो सॉफ्ट हैंड से खेलेगा. यही उसकी खासियत है और मैं फिलहाल इसपर काम कर रहा हूं. युवा खिलाड़ी ने यहां कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की और कहा कि, बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े होकर जब वो उन्हें सिंगल लेने के लिए कह रहे थे तब उन्हें उनके पिता की याद आ रही थी.
अभिषेक शर्मा ने कहा कि, जब मैं बैटिंग कर रहा था, तब मुझे मेरे पिता की याद आ रही थी. क्योंकि जिस तरह से सूर्य भाई आप खड़े थे और मुझे सिंगल लेने के लिए कह रहे थे. वो भी यही कहते थे. साइटस्क्रीन के पास बैठकर वो यही कहते थे. इसलिए मैं वहीं पर सबसे ज्यादा फोकस करता हूं. आप वहां थे इसलिए मैं इतनी बड़ी पारी खेल पाया. अभिषेक ने अपने समर्थन के लिए अपने परिवार का भी धन्यवाद किया और कहा कि, सभी मेरा सपोर्ट कर रहे थे. लेकिन कोच और कप्तान का मैसेज हमेशा स्पेशल होता है.