टीम इंडिया के ओपनिंग बैटर अभिषेक शर्मा का आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में बवाल जारी है. अभिषेक शर्मा ने टॉप पायदान हासिल कर लिया है. एशिया कप में फिलहाल ये बैटर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी हैं. अभिषेक ने अब तक 4 पारी में 173 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 43.25 की रही है और उन्होंने 208.43 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है. अभिषेक ने इस दौरान एक फिफ्टी भी ठोकी है.
अभिषेक फिलहाल 907 रेटिंग पाइंट्स के साथ टॉप पर हैं. इसके अलावा तिलक वर्मा को भी फायदा पहुंचा है. तिलक वर्मा 791 रेटिंग पाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वर्मा ने एशिया कप में अब तक 90 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 30 रन की नाबाद मैन विनिंग पारी खेली थी.
कप्तान सूर्य को भी मिला फायदा
इसके अलावा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी एक पायदान का फायदा मिला है. सूर्यकुमार यादव 729 रेटिंग पाइंट्स के साथ छठे पायदान पर हैं. भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया था.
वहीं गेंदबाजी रैंकिंग्स की बात करें तो अबरार अहमद को 12 पायदान का फायदा हुआ है. पाकिस्तान का ये गेंदबाज 703 रेटिंग पाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर पहुंच चुका है. स्पिनर ने टूर्नामेंट में अब तक 5 विकेट लिए हैं. वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स में अक्षर पटेल को एक पायदान का फायदा मिला है और अब वो 11वें पायदान पर आ गए हैं. हार्दिक पंड्या अभी भी इसमें नंबर 1 पर हैं.