भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की. साथ ही जुबानी हमलों से भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बोलती बंद कर दी. अभिषेक शर्मा ने ओपन करते हुए 74 रन की आतिशी पारी खेलते हुए भारत की आसान जीत की बुनियाद रखी. इस दौरान शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ जैसे बड़बोले गेंदबाजों की घटिया हरकतों पर भी पलटवार किया. उन्होंने मैच के बाद बताया कि किस तरह पाकिस्तानी टीम ओछेपन पर उतर आई और कैसे उन्होंने जवाब दिया.
अभिषेक ने भारतीय पारी की पहली गेंद पर ही छक्का लगाया. इसके बाद शाहीन कुछ बोले तो उनसे जाकर बॉलिंग करने को कहते नज़र आए. बाद में हारिस को भी उन्होंने चुप कराया. अभिषेक ने इस बारे में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए कहा, 'मुझे लग रहा था कि कुछ ऐसा खेलना ही पड़ रहा था क्योंकि मुझे पर्सनली अच्छा नहीं लग रहा था. आप हर गेंद पर कुछ ऐसे बोल रहे हो, पर्सनल अटैक कर रहे हो तो मुझे लगता है कि उन्हें यह जवाब देना जरूरी भी था. मेरे हिसाब से आप इस तरह से क्रिकेट नहीं खेलते हैं. मेरी और शुभमन (गिल) की यही बात चल रही थी कि हम लोग मैच जीतकर जवाब देंगे.'
अभिषेक ने शुभमन के साथ की शतकीय साझेदारी
अभिषेक और शुभमन ने भारत के लिए पहले विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी की जो महज 9.5 ओवर में हुई. इसके बाद पाकिस्तान के पास मैच में वापस आने का कोई मौका ही नहीं बचा. अभिषेक ने 39 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों से 74 रन बनाए. उन्होंने मैच के बाद भी पाकिस्तानी टीम के बर्ताव को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, ‘जिस तरह से वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) हम पर आक्रामक हो रहे थे, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया और यही एकमात्र तरीका था जिससे मैं उन्हें जवाब दे सकता था.’
भारत से दूसरी बार एशिया कप 2025 में हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया था. भारत ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर मैच खत्म किया. भारत ने एशिया कप 2025 में दूसरी बार पाकिस्तान को हराया. इससे पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले में सात विकेट से पीटा था.