Asia Cup 2025: भारत- पाकिस्तान मुकाबले से ठीक पहले इस देश के बैटर्स को टिप्स देते नजर आए शुभमन गिल, बताया- किस गेंद से करनी चाहिए प्रैक्टिस

Asia Cup 2025: भारत- पाकिस्तान मुकाबले से ठीक पहले इस देश के बैटर्स को टिप्स देते नजर आए शुभमन गिल, बताया- किस गेंद से करनी चाहिए प्रैक्टिस
हांग कांग के खिलाड़ियों को टिप्स देते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल को हांग कांग के बैटर्स को टिप्स देते देखा गया

गिल ने प्रैक्टिस में भी जमकर पसीने बहाए

टीम इंडिया के टी20 उप कप्तान शुभमन गिल को भारत- पाकिस्तान मुकाबले से ठीक पहले दूसरे देश के बैटर्स को टिप्स देते देखा गया. गिल यहां हांग कांग के बल्लेबाजों को बैटिंग टिप्स दे रहे थे. पिछले कुछ सालों में शुभमन गिल ने कमाल की बैटिंग और क्लास दिखाई है. विराट कोहली को जहां किंग के नाम से जाना जाता है. वहीं गिल को प्रिंस कहा जाता है.

'अर्शदीप सिंह को अगर बाहर रखा जाता है तो इन लोगों का नाराज होना बनता है', भारत- पाक मुकाबले से पहले आर अश्विन का बड़ा बयान

गिल ने क्या दिए टिप्स

हांग कांग की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हांग कांग के खिलाड़ियों संग बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो कहते हुए दिखते हैं कि, बैटिंग के दौरान सबकुछ शरीर पर छोड़ दो. क्योंकि आप जितना ज्यादा सोचोगे, आपका उतना ही नुकसान होगा. आपको कम से कम सोचना होगा. आपने लोगों को जोन में रहते हुए सुना है? क्या है जोन? आप उस समय जोन में पहुंच जाते हैं जब गेंद आपकी तरफ आती है और आपको बस रिएक्ट करना होता है.

बता दें कि शुभमन गिल ने ट्रेनिंग के दौरान खूब पसीना बहाया. भारत और पाकिस्तान मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि फैंस सिर्फ ये चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान को मात दे. दोनों देशों के बीच रिश्ते अभी भी खराब हैं. पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सिर्फ क्रिकेट पिच पर ही दोनों टीमों की टक्कर हो रही है.

पहले मैच में छाए थे गिल

टी20 टीम में वापसी के बाद शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की. दोनों ने कमाल की बैटिंग की. गिल ने 9 गेंदों पर 20 रन ठोके और 4.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. बैटर ने यहां दो चौके और एक छक्का लगाया.