अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, भारत की ओर से 100 T20I विकेट लेने वाले पहले बॉलर, दुनिया में तीसरे सबसे तेज

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, भारत की ओर से 100 T20I विकेट लेने वाले पहले बॉलर, दुनिया में तीसरे सबसे तेज
arshdeep singh

Story Highlights:

अर्शदीप सिंह ने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेकर हार्दिक-चहल को रेस में पछाड़ दिया.

अर्शदीप सिंह ने 3 साल के अंदर टी20 इंटरनेशनल में 100 शिकार कर लिए.

अर्शदीप सिंह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उन्होंने भारत और ओमान के बीच मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. अर्शदीप सिंह ने ओमान के बल्लेबाज विनायक शुक्ला को आउट कर 100वां विकेट लिया. इस मैच से पहले उनके टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट थे. ओमान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्हें आखिरी ओवर में जाकर कामयाबी मिली. अर्शदीप सिंह ने 2022 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था और तीन साल के अंदर ही 100 शिकार कर लिए.

अर्शदीप सिंह सबसे तेजी से 100 टी20 इंटरनेशनल लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए. उन्होंने पाकिस्तान के हारिस रऊफ का रिकॉर्ड तोड़ा. अर्शदीप सिंह ने 64 मैचों में 100 विकेट लिए जबकि ऐसा करने के लिए रऊफ ने 71 मैच खेले थे. वहीं आयरलैंड के मार्क अडेयर ने 72 मैच में 100 टी20 इंटरनेशल विकेट लिए थे. वैसे फुल मेंबर देशों में सबसे तेजी से 100 विकेट के मामले में अर्शदीप ओवरऑल तीसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे अफगानिस्तान के राशिद खान (53 मैच) और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (63) के नाम आते हैं.

सबसे तेजी से 100 T20I विकेट लेने वाले फुल मेंबर टीमों के गेंदबाज

बॉलर टीम मैच
राशिद खान अफगानिस्तान 53
वानिंदु हसारंगा श्रीलंका 63
अर्शदीप सिंह भारत 64
हारिस रऊफ पाकिस्तान 71
मार्क अडेयर आयरलैंड 72

अर्शदीप ने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने में किन-किन पेस बॉलर्स को पछाड़ा

 

अर्शदीप ने सबसे तेजी से 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में कई जाने-माने नामों को पछाड़ा. इनमें पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (74), श्रीलंका के लसित मलिंगा (76), बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (81), न्यूजीलैंड के टिम साउदी (84) और इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन (92) के नाम आते हैं.

अर्शदीप सिंह के बाद कौनसे भारतीय 100 T20I विकेट ले सकते हैं

 

अर्शदीप के बाद अब भारतीय गेंदबाजों में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह के पास 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का मौका होगा. पंड्या के 96 शिकार हो चुके हैं तो बुमराह के नाम 92 विकेट हैं. युजवेंद्र चहल ने 96 और भुवनेश्वर कुमार ने 90 विकेट लिए हैं लेकिन ये दोनों ही भारत की टी20 टीम से अब काफी दूर हो चुके हैं.