Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली अफगानिस्तान की टीम उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर सकी. अफगानिस्तान की टीम सिर्फ हांग कांग के खिलाफ ही जीत हासिल कर सकी और उसे बाकी श्रीलंका और बांग्लादेश से हार मिली. जिसके बाद अब अफगानिस्तान को एक बड़ा झटका लगा और उसके दो खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया गया है. इस कड़ी में आईसीसी ने नूर अहमद और मुजीब उर रहमान को कड़ी सजा सुनाई है.
आईसीसी ने अब मुजीब और नूर अहमद के खाते में एक-एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया है. जिससे पिछले 24 महीनों के समय में दोनों खिलाड़ियों के नाम ये पहला डिमेरिट अंक जुड़ा है. नूर अहमद और मुजीब उर रहमान दोनों खिलाड़ियों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं. मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा दी गई सजा को दोनों ने स्वीकार कर लिया.
अफगानिस्तान हुई बाहर
वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो उनकी टीम ग्रुप स्टेज से हारकर बाहर हो चुकी है. जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने सुपर 4 में जगह बनाई. अब अफगानिस्तान की टीम मजबूत टी20 टीम बनाकर अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 2026 में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर एशिया कप में मिलने वाली हार का बदला लेना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-