Asia Cup 2025: 'अबू धाबी में खेलना और दुबई में रहना, यह तो ठीक नहीं', एशिया कप शेड्यूल पर बरसे श्रीलंका-अफगानिस्तान के कप्तान

Asia Cup 2025: 'अबू धाबी में खेलना और दुबई में रहना, यह तो ठीक नहीं', एशिया कप शेड्यूल पर बरसे श्रीलंका-अफगानिस्तान के कप्तान
सूर्यकुमार यादव के साथ राशिद खान

Story Highlights:

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैच खेलने जाना पड़ा.

श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में है.

श्रीलंका और अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के शेड्यूल पर सवाल उठाए हैं. दोनों का कहना है कि उनके मुकाबले अबू धाबी में रखे गए हैं जबकि रहने का बंदोबस्त दुबई में है. यह ठीक नहीं है. एशिया कप 2025 के आगाज से पहले कप्तानों के फोटोशूट के दौरान श्रीलंका के कप्तान चरित असालंका और अफगानिस्तान के मुखिया राशिद खान ने शेड्यूल पर प्रतिक्रिया दी. श्रीलंकाई टीम जिम्बाब्वे में वनडे-टी20 सीरीज खेलकर 9 सितंबर को दुबई पहुंचे. इसके कुछ घंटों बाद ही उन्हें फोटोशूट में शामिल होना पड़ा. इससे पहले श्रीलंका ने जिम्बाब्वे में लगातार दो दिन दो टी20 खेले थे. वहीं अफगानिस्तान के कप्तान राशिद को दुबई मे फोटो शूट के बाद अबू धाबी में हांग कांग से मैच खेलने को रवाना होना पड़ा.

असालंका ने कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेड्यूल को लेकर कहा, 'अभी तो मुझे नींद आ रही है. मुझे इस सवाल का जवाब कल देना चाहिए. लगातार दो दिन दो मैच खेलना और फिर सफर करना मुश्किल होता है. मुझे लगता है कि हमें दो दिन का आराम चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कोच हमें आराम देंगे. हमारी फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है. और हम सबको पता है कि यहां पर कितनी गर्मी है. मेरे लिए ताजा रहना और पहले मैच में 100 फीसदी योगदान देना बहुत जरूरी है.'

राशिद खान एशिया कप शेड्यूल पर क्या बोले

 

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान राशिद ने एशिया कप शेड्यूल को लेकर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह आदर्श है. हम लोग आपस में यही बात कर रहे थे. तीनों मैच अबू धाबी में खेलना और दुबई में रहना... यह बहुत अलग है. लेकिन पेशेवर क्रिकेटर्स के रूप में हमें चीजों को स्वीकार करना होगा. एक बार जब आप मैदान में दाखिल हो जाते हैं तब सब कुछ भूलना होता है. दूसरे देशों में हम दो-तीन घंटे की उड़ान भरते हैं और सीधे खेलने जाते हैं. मुझे याद है कि एक बार बांग्लादेश से अमेरिका गया था और सीधे खेलने लगा.'

अफगानिस्तान का बिजी शेड्यूल

 

अफगानिस्तान को एशिया कप में फोटो शूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटों बाद ही अबू धाबी में हांग कांग से खेलने उतरना पड़ा. हालांकि उसने बड़े आराम से मैच जीत लिया. इससे पहले 7 सितंबर को अफगान टीम ने पाकिस्तान से ट्राई सीरीज का फाइनल शारजाह में खेला था. ऐसे में उसके पास अभ्यास का ज्यादा समय नहीं रहा. वहीं श्रीलंका के लिए अच्छी बात है कि उसका पहला मैच 13 सितंबर को यानी उसके पास कम से कम चार दिन आराम करने का मौका है.