एशिया कप में डेब्‍यू कर रहे ओमान की टीम का ऐलान, पंजाब में जन्‍में धुरंधर को मिली कप्‍तानी

एशिया कप में डेब्‍यू कर रहे ओमान की टीम का ऐलान, पंजाब में जन्‍में धुरंधर को मिली कप्‍तानी
जतिंदर सिंह

Story Highlights:

ओमान एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया.

ओमान पहली बार एशिया कप में हिस्‍सा लेगा.

Asia Cup 2025: पहली बार एशिया कप में खेलने के लिए तैयार ओमान ने मंगलवार 26 अगस्त को अपनी टीम की घोषणा कर दी. ओमान क्रिकेट बोर्ड ने पंजाब में जन्‍में 36 साल के ओपनर जतिंदर सिंह को 17 सदस्यीय टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया है. 1980 के दशक में 24 टेस्ट मैच खेले वाले श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज दलीप मेंडिस ओमान की कोच होंगे.

यह सच है कि हम एशिया कप में भाग ले रहे हैं, जो एक बड़ा टूर्नामेंट है और हमारे खिलाड़ियों के लिए ग्‍लोबल स्‍टेज पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर है.

उन्होंने कहा-

भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए यादगार पल होता है. तेज़-तर्रार टी-20 मैच में कुछ भी हो सकता है, जहां एक ओवर की शानदार पारी सब कुछ बदल सकती है.

 

 

ओमान अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा और फिर 15 और 19 तारीख को संयुक्त अरब अमीरात और भारत से खेलेगा. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें टूर्नामेंट के अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी. मेंडिस ने कहा-

हमारी तैयारी मजबूत रही है‌‌. मौजूदा नेशनल टी20 टूर्नामेंट ने हमें प्रतिस्पर्धी अनुभव दिया है और हमारे ट्रेनिंग सेशन पर फोकस कर रहे हैं. यह सिर्फ स्किल्‍स की बात नहीं है.

शीर्ष टीमों के खिलाफ हाई प्रेशन वाले मैचों में मानसिक मजबूती भी उतनी ही अहम होती है. हमें उम्मीद है कि हम इस एशिया कप में प्रभाव डालेंगे और ओमान को एक उभरते हुए क्रिकेट राष्ट्र के रूप में पेश कर पाएंगे.